गणोश बारी
तांतनगर : प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय इलिगाड़ा का चापाकल पिछले एक सप्ताह से खराब है. जिसके कारण बच्चे अपने घर से बोतल में पानी लाकर स्कूल आते है तथा पूरे समय प्यास बुझाने का यहीं उनका सहारा होता है.
जबकि पानी नहीं लाने वाले बच्चों को प्यास बुझाने के लिये इधर उधर भटकना पड़ता है. पानी नहीं होने के कारण पिछले एक सप्ताह से स्कूल का मध्याह्न् भोजन बंद पड़ा है. मध्याह्न् भोजन के बदले बच्चों को बिस्कुट दिया जा रहा है. प्रधानाध्यापक दीनबंधु हेम्ब्रम तथा विद्यालय प्रबंधन समिति उपाध्यक्ष शिलवंती जोकों ने बताया कि चापाकल खराब होने की सूचना प्रखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय तांतनगर को दी गयी है.
दूसरी ओर पानी नहीं होने से संयोजिका ने मध्याह्न् भोजन बनाने से इनकार कर दिया है. ग्रामीण मदन कुम्हार ने बताया कि स्कूल के साथ-साथ गांव में अधिकांश चापाकल खराब पड़े है. जिससे गांव में पेयजल की गहरी संकट है.
खराब चापाकल की सूचना पंचायत प्रतिनिधि को दी गयी, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. विद्यालय में प्रधानाध्यापक सहित पांच सरकारी शिक्षक हैं. विद्यालय में बच्चों की संख्या कुल 151 है. जिसमें वर्ग 1 में 3, 2-15, 3-16, 4- 28, 5-24, 6-30, 7-21, एवं 8 में 14 छात्र-छात्राएं हैं.