अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोग घायल
Advertisement
भाई संग मायके लौट रही महिला को कार ने मारी टक्कर, 3 घायल
अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोग घायल चाईबासा : शनिवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में खरसावां के हुड़ंगदा निवासी कांडेराम कुरली (45) व बहन उषा रानी गोप (35) एवं मुफफ्फसिल थाना क्षेत्र के मौदी गांव निवासी सिदिऊ बानरा (30) शामिल है. […]
चाईबासा : शनिवार को हुए अलग-अलग सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. घायलों में खरसावां के हुड़ंगदा निवासी कांडेराम कुरली (45) व बहन उषा रानी गोप (35) एवं मुफफ्फसिल थाना क्षेत्र के मौदी गांव निवासी सिदिऊ बानरा (30) शामिल है. तीनों को घायलों को सदर अस्पताल लाया गया. कांडेराम का पैर, उषा रानी को पीठ-हाथ व सिदिऊ बानरा के सिर पर चोट लगी है.
इलाज के बाद तीनों को छोड़ दिया गया. जानकारी के अनुसार उषा रानी गोप चाईबासा मूंधड़ा नर्सिंग से इलाज कराने के बाद भाई कांडेराम कुरली के साथ बाइक से नरसंडा अपने मायके जा रही थी. इसी दौरान चाईबासा-चक्रधरपुर मार्ग पर सुफलसाई के पास पीछे से एक कार (जाइलो) ने पीछे से धक्का मार दिया. घटना बाद कार चालक चक्रधरपुर की ओर भाग गया. इधर, जेएमपी चौक के पास पैदल जा रही दो महिला को बचाने के क्रम में बाइक चालक सिदिऊ बानरा अनियंत्रित होकर गिर गया. गिरने से उसका सिर में चोट लगी है. सिदिऊ मौदी जा रहा था. पेट्रोलिंग पुलिस ने सिदिऊ को सदर अस्पताल पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement