23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असलम चौक से पवन चौक के बीच ब्रिज में दीवार हटा पिलर बने

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे फाटक पर बन रहे ओवर ब्रिज में जनसुविधा का ख्याल नहीं रखे जाने के विरुद्ध शुक्रवार को विरोध मार्च व जनसभा का आयोजन किया गया. दोपहर ढाई बजे असलम चौक के समीप लोग इकट्ठा हुए. इनमें मेन रोड के प्रभावित दुकानदार व शहरवासी शामिल हुए. जुलूस की शक्ल में सैकड़ों लोग […]

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेलवे फाटक पर बन रहे ओवर ब्रिज में जनसुविधा का ख्याल नहीं रखे जाने के विरुद्ध शुक्रवार को विरोध मार्च व जनसभा का आयोजन किया गया. दोपहर ढाई बजे असलम चौक के समीप लोग इकट्ठा हुए. इनमें मेन रोड के प्रभावित दुकानदार व शहरवासी शामिल हुए. जुलूस की शक्ल में सैकड़ों लोग डीआरएम कार्यालय एवं अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय जाकर मांग पत्र सौंपे.

असलम चौक से पवन चौक के बीच ब्रीज में दीवार हटा कर पिलर बनाने की मांग की गयी.
कहा गया कि इससे मेन रोड की दुकानों व इस क्षेत्र के निवासियों का अस्तित्व जुड़ा हुआ है. ब्रिज के ऊपर पैदल चलने वालों के लिए पाथ वे की सुविधा देने की मांग की गयी. भारत भवन-रेलवे स्टेशन रोड और असलम चौक-पापड़हाता के पास ब्रिज से नीचे उतरने के लिए सीढ़ियां बनाने एवं वर्तमान रेलवे फाटक को बंद नहीं करने की मांग की गयी है. जुलूस वापस लौट कर असलम चौक में सभा के रूप में में परिवर्तित हो गयी.
विकास सुविधा कि लिए होता है, असुविधा के लिए नहीं : शशिभूषण
जनसभा में विधायक शशिभूषण सामड ने कहा कि विकास का पैमाना आम जनता को सुविधा पहुंचाना है. किसी की विनाश करना या फिर किसी को उजाड़ना नहीं है.
किसी का दमन मकसद नहीं : दीपक बिरुवा
चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि विकास के नाम पर किसी का दमन या किसी को कुचलना मकसद नहीं होता है. अगर पुल बनने से बड़ी संख्या में लोगों का नुकसान हो रहा है, तो ऐसा पुल बनना ही बेकार है. ओवर ब्रिज चक्रधरपुर की जरूरत है, इसलिए जनता की सुविधाओं को ध्यान में रख कर पुल का निर्माण हो. जनसभा को मुस्लिम सेंट्रल अंजुमन के सचिव तजम्मुल हुसैन, झामुमो जिला अध्यक्ष भुवनेश्वर महतो, जेडआरयूसीसी सदस्य संजय मिश्रा, हाजी इफ्तेखार अहमद, मो अशरफ आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें