18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खड़गपुर-टाटा की पैसेंजर, इएमयू व डीएमयू ट्रेनें रहेंगी रद्द

चक्रधरपुर : दपू रेलवे के खड़गपुर यार्ड की पुरानी मैकेनिकल प्रणाली, रुट रीले इंटर लॉकिंग (आरआरआइ) को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में परिवर्तित करने के लिए नॉन इंटर लॉकिंग (एनआइ) का कार्य हो रहा है. 19 नवंबर तक यार्ड व लाइन का कार्य पूरा किया जाना है. साथ ही यार्ड की ट्रैक सर्किटिंग और अतिरिक्त प्लेटफॉर्म व […]

चक्रधरपुर : दपू रेलवे के खड़गपुर यार्ड की पुरानी मैकेनिकल प्रणाली, रुट रीले इंटर लॉकिंग (आरआरआइ) को इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में परिवर्तित करने के लिए नॉन इंटर लॉकिंग (एनआइ) का कार्य हो रहा है.

19 नवंबर तक यार्ड व लाइन का कार्य पूरा किया जाना है. साथ ही यार्ड की ट्रैक सर्किटिंग और अतिरिक्त प्लेटफॉर्म व खड़गपुर-गोकुलपुर, खड़गपुर-जकपुर में ऑटो सिग्नलिंग सिस्टम व तीसरी लाइन को जोड़ने का काम जोरों पर है. इससे रेल गाड़ियों का परिचालन सुनिश्चित किया जा सकेगा. इस कारण 17 से 19 नवंबर तक ट्रेन परिचालन पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा. मेल व एक्सप्रेस खड़गपुर स्टेशन से बाइपास कर वाया हिजी और निमपुरा होकर चलेगी. इससे चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली खड़गपुर-टाटा रेलखंड की पैसेंजर, इएमयू व डीएमयू ट्रेनें रद्द रहेगी. 17 से 19 तक रद्द रहने वाली मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें:

17 नवंबर को 12949 पोरबंदर-संतरागाक्षी, 18616 हटिया-हावड़ा, 12859 सीएसटीएम-हावड़ा, 18029 टाटा-शालीमार, 22821 जेजीएम-पीआरआर, 12870 हावड़ा-सीएसटीएम, 12152 हावड़ा-एलटीटी, 18005 हावड़ा-जेडीबी एवं पैसेंजर ट्रेनें 58015 हावड़ा-आद्रा, खड़गपुर-टाटा (58021, 68015, 68005 व 68011) रद्द रहेगी. 18 नवंबर को 22891 हावड़ा-आरएनसी, 12152 हावड़ा-एलटीटी, 18005 हावड़ा-जेडीबी, 22892 रांची-हावड़ा, 12151 एलटीटी-हावड़ा, 18006 जेडीबी-हावड़ा एवं पैसेंजर ट्रेनों में खड़गपुर-टाटा के बीच रद्द रहेगी.

19 नवंबर को 12871 हावड़ा-टिटलागढ़, 12021 हावड़ा-बीबीएन, 18030 शालीमार-टाटा, 12813 हावड़ा-टाटा, 19659 शालीमार-उदयपुर, 12950 शालीमार-पोरबंदर, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद, 12814 टाटा-हावड़ा, 12872 टिटलागढ़-हावड़ा, 12022 बड़बिल-हावड़ा, 12949 पोरबंदर-संतरागाक्षी एवं पैसेंजर ट्रेनें 58015 हावड़ा-आद्रा, खड़गपुर-टाटा(58021,68015,68005, 68011) ट्रेनें रद्द रहेगी.

17 नवंबर को परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनें : 12816 नयी दिल्ली-पुरी, 12802 नयी दिल्ली-पुरी, 22821 नयी दिल्ली भुवनेश्वर, 12801 पुरी नयी दिल्ली, 22823 भुवनेश्वर-नयी दिल्ली, 12875 पुरी-नयी दिल्ली ट्रेन बदले मार्ग से चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें