चक्रधरपुर : सायतवा वन क्षेत्र बरकेला अंतर्गत बड़ा लगिया गांव दोपाई वन भूमि में अवैध खनन करते एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर मंगलवार वन विभाग ने जेल भेज दिया है. वन क्षेत्र पदाधिकारी आरके झा ने बताया कि मंगलवार सुबह छह लोग जंगल में अवैध खनन कर रहे थे. जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गयी.
इसमें बड़ा लगिया गांव निवासी सुखलाल जामुदा को गिरफ्तार किया गया. अवैध खनन करने के आरोप में सुखलाल को जेल भेज गया है, जबकि पांच लोग दुंबी जामुदा, कमल सिंह जामुदा, राउतु मुंडरी, चंपाई बांकिरा व कृष्णा मुंडरी फरार है. घटना स्थल से करीब 100 सेफ्टी तोड़े गये पत्थर समेत दो हथौड़ा बरामद किया गया है. पत्थर व हथौड़ा को जब्त कर वन समिति को जिम्मे सौंपा गया. गिरफ्तार सुखलाल ने बताया कि वह अपनी घर बनाने के लिए अवैध खनन कर रहा था.