17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दपूरे भारत स्काउट व गाइड्स ने मनाया फ्लैग डे, ली शपथ

चक्रधरपुर : दपूरे भारत स्काउट व गाइड्स के जिला कैंप चक्रधरपुर में मंगलवार को स्काउट व गाइड्स का स्थापना दिवस फ्लैग डे के रूप में मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि स्काउट के जिला आयुक्त सह सीनियर डीपीओ मणिक शंकर व जिला संगठन आयुक्त दिलीप मंडल ने झंडोत्तोलन कर किया. इस दौरान स्काउट व गाइडस […]

चक्रधरपुर : दपूरे भारत स्काउट व गाइड्स के जिला कैंप चक्रधरपुर में मंगलवार को स्काउट व गाइड्स का स्थापना दिवस फ्लैग डे के रूप में मनाया गया. समारोह में मुख्य अतिथि स्काउट के जिला आयुक्त सह सीनियर डीपीओ मणिक शंकर व जिला संगठन आयुक्त दिलीप मंडल ने झंडोत्तोलन कर किया. इस दौरान स्काउट व गाइडस के सदस्यों को शपथ दिलायी गयी. साथ ही नियम व प्रतिज्ञा का पालन करते हुए बेहतर नागरिक बनने व कार्यों में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया.

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सदस्यों को मिला प्रमाण पत्र
राष्ट्रपति पुरस्कार व राज्य पुरस्कार से सम्मानित भारत स्काउट, गाइडस, रोवर व रेंजरों काे स्काउट व गाइडस के जिला आयुक्त (प्रशिक्षण) पीके मुर्मू के हाथों प्रमाण पत्र दिया गया. मालूम हो कि यह पत्र राष्ट्रपति व दपू रेलवे के जीएम एवं राज्यपाल द्वारा भेजा गया था. प्रमाण पत्र पाने वालों में सुनीता महतो, रीतु कर्मकार, नीलू माथाचोरा व स्काउट व रोवर में परमवीर सिंह, अर्जुन सिंह भूमिज, सोनू पासवान, विजय पंडा, अरुण रजक, मनीष रवानी, राहुल रवानी, शशि क्षत्रि व रवींद्र गिलुवा शामिल है. राज्य पुरस्कार से सम्मानित होने वालों में विभूमि मुखर्जी, सनातन मांझी, हर्षवर्धन चतुर्वेदी, नितेश प्रमाणिक व गाइडस व रेंजर में अदिति कुंडू, सुनीता महतो, रितु कर्मकार, सालिनी कुमारी, अंजु मिस्त्री, कोमल ओझा, सपना दास, मनीषा शामिल हैं.
स्काउट डेन में पौधरोपण
स्काउट डेन में पौधारोपण कार्यक्रम हुआ. इस दौरान स्काउट व गाइडस ने करीब 60 पौधे लगाये. साथ ही उनके संरक्षण की जिम्मेवारी ली. मौके पर स्काउट मास्टर महेंद्र प्रसाद रजक, मुरारी लाल पाठक, ए जगन्नाथ डोरा, चंचल हाजरा, अर्जुन हाजरा, आदि मौजूद थे.
ऑल इंडिया रेलवे जंबूरी का आयोजन 6 जनवरी से
इस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर में 6 से 9 जनवरी 2018 तक भारत स्काउट व गाइडस का रेलवे जमबुरी का आयोजन किया जायेगा. इसमें भारतीय रेल के 17 जोन के भारत स्काउट व गाइडस भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें