चाईबासा : सरायकेला-खरसवां जिले के क्वाली थाने में कार्यरत पुलिस कर्मचारी बीर सिंह तामसोय की दूसरी पत्नी सरिता तामसोय को उसकी पहली पत्नी के बेटे गुराचरण व चांदी ने मारपीट कर घायल कर दिया. सरिता ने भाग कर किसी तरह से जान बचायी. घायल सरिता की स्थिति देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया. इसके बाद में पुलिस ने उसे सदर अस्पताल भर्ती कराया गया.
सरिता ने बताया कि बीरसिंह की दूसरी पत्नी होने के कारण वह पति के इपिलसिंगी गांव स्थित मकान में रहती है. जबकि दूसरी पत्नी दुम्बीसाई में भाड़े के कमरे में अपने दो बेटों के साथ रहती है. छुट्टी में उसका पति अपने गांव इपिलसिंगी आया हुआ था. मंगलवार वह उसे घुमाने मंगलाहाटा ले गया. इस बीच उक्त घटना घटी. सदर पुलिस एक शिकायत दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.