चाईबासा : कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव को लेकर चार कॉलेज गंभीर नहीं हैं. एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर, ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर और काशी साहू कॉलेज सरायकेला ने निर्धारित समय पर विवि को मतदाता सूची नहीं सौंपा है. उन कॉलेजों को अंतिम तिथि खत्म होने के बाद दो दिनों का समय दिया गया था. […]
चाईबासा : कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव को लेकर चार कॉलेज गंभीर नहीं हैं. एलबीएसएम कॉलेज जमशेदपुर, ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर और काशी साहू कॉलेज सरायकेला ने निर्धारित समय पर विवि को मतदाता सूची नहीं सौंपा है. उन कॉलेजों को अंतिम तिथि खत्म होने के बाद दो दिनों का समय दिया गया था.
इसके बावजूद कॉलेज प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखायी. विवि ने मंगलवार को चारों कॉलेजों को शो-कॉज किया है. सभी को मौखिक रूप से बुधवार की मध्याह्न 12 बजे तक किसी हालत में मतदाता सूची सौंपने को कहा गया है. वहीं शो-कॉज का जवाब मिलने के बाद कॉलेजों के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य पर कार्रवाई हो सकती है.
गौरतलब हो कि 16 अक्तूबर तक कॉलेजों को मतदाता सूची जमा करने का निर्देश मिला था. 16 अक्तूबर को अचानक विवि बंद होने के बाद 30 अक्तूबर अंतिम तिथि तय हुई, लेकिन 31 अक्तूबर तक चार कॉलेजों ने सूची जमा नहीं की. अबतक 12 कॉलेजों ने सूची जमा किया है.
मतदाता सूची जमा नहीं होने से चुनाव प्रक्रिया बढ़ाने में दिक्कत : सभी कॉलेजों की मतदाता सूची जमा नहीं होने से चुनाव प्रक्रिया बढ़ाने में विवि को परेशान होना पड़ रहा है. विवि को कॉलेजों के कुल मतदाता का आंकड़ा निकालना पड़ता है. इसके तहत ऑब्जर्वर की नियुक्ति होती है. समय पर कॉलेज प्रशासन सूची जमा नहीं करता, तो विवि को परेशानी होती. अंतिम दिन वर्कर्स कॉलेज व को-ऑपरेटिव कॉलेज ने सूची जमा किया.
चार कॉलेजों को शो-कॉज किया गया है. सभी चार कॉलेजों को मौखिक रूप से बुधवार की मध्याह्न 12 बजे तक किसी हालत में मतदाता सूची
जमा करने को कहा गया है. शो-कॉज का जवाब मिलने के बाद कॉलेजों के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य पर कार्रवाई हो सकती है. मतदाता सूची से मतदान कार्यक्रम तैयार होता है.
– प्रो एके उपाध्याय, डीएसडब्ल्यू सह मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, कोल्हान विवि