18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाईबासा : टिस्को की नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन के सरताज पर फैसला आज

टिस्को की नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन का चुनाव आज, रेड‍्डी व संजय गुट आमने-सामने नोवामुंडी : टिस्को की नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन (इंटक) के आठ पदाधिकारियों के लिए सोमवार (30 अक्तूबर) 958 मतदाता वोट डालेंगे. जेआरडी टीटीआई प्रेक्षागृह में सुबह से आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा. निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के […]

टिस्को की नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन का चुनाव आज, रेड‍्डी व संजय गुट आमने-सामने
नोवामुंडी : टिस्को की नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन (इंटक) के आठ पदाधिकारियों के लिए सोमवार (30 अक्तूबर) 958 मतदाता वोट डालेंगे. जेआरडी टीटीआई प्रेक्षागृह में सुबह से आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा.
निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिए मतदान केंद्र में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. मतदान केंद्र के बाहर तीन गुटों के प्रत्याशियों के बैठने के लिए अलग-अलग टेंट लगाये गये हैं. यहां मतदाताओं को वोट डालने के लिए पर्चियां देंगे. चुनाव से संबंधित अधिकारियों के बैठने के लिए मतदान केंद्र गेट के बाहर टेंट लगाये गये हैं.
शांति भंग होने की आशंका, थाने में आवेदन
शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मजदूर यूनियन ने नोवामुंडी थाना में आवेदन दिया है. इसमें शांति भंग होने की आशंका जतायी गयी है. विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की मांग की गयी है. थाना प्रभारी बृजलाल राम ने जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखकर विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए दंडाधिकारी प्रतिनियोजित करने की मांग की है. सीओ गोपी उरांव को दंडाधिकारी बनाया गया है. मतदान केंद्र से 100 गज की दूरी तक धारा 144 लागू रहेगी.
यूनियन पर 27 वर्षों तक था पीके बनर्जी का दबदबा
टिस्को की नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन (इंटक) पर लगातार 27 वर्षों (1969-1996) तक पीके बनर्जी उर्फ बिल्टू बनर्जी का कब्जा रहा. इसे वर्ष 1996 में जीटी रेड्डी के नेतृत्व में मजदूरों ने चुनाव लड़कर पराजित किया. इसमें मुकुंद राम तांती, घनश्याम हेंब्रम, संजय दास, केपी सूई व शैलेश पांडेय समेत आदि मुख्य रूप से रहे. उस दौरान 28 नवंबर 1996 को चुनाव हुआ. इसमें जीटी रेड्डी जेनरल सेक्रेटरी व पूर्व विधायक मुकुंद राम तांती अध्यक्ष बने थे.
दो साल का कार्यकाल था. वर्ष 1998 के चुनाव में जेनरल सेक्रेटरी पद पर जीटी रेड्डी दोबारा चुनाव जीते. वर्ष 2000 में केपी सूई जीएस बने. वहीं शैलेश पांडेय को उपाध्यक्ष व संजय दास सहायक सचिव बने. वर्ष 2005 के चुनाव में जीटी रेड्डी फिर महासचिव बने.
वर्ष 2011 से लगातार दो टर्म रहे संजय व शैलेश
वर्ष 2011-2014 व 2014 से 2017 तक दो बार यूनियन चुनाव में रेड्डी को हराकर संजय विजयी रहे है. संजय दास व शैलेश पांडेय को मजदूरों ने लगातार दो टर्म चुना.
तीन गुटों के 17 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे 958 मतदाता
चार अॉब्जर्वर प्रतिनियोजित
यूनियन चुनाव के लिए इंडियन नेशनल माइंस फेडरेशन ने अॉब्जर्वर के रूप में जामाडोबा माइंस से एसएस जामा, पर्यवेक्षक के रूप में जोड़ा माइंस यूनियन से संतोष महतो, तारिणी नायक व डीसी दास को मनोनीत किया गया है.
चुनाव में तीनों गुट के नेता रहेंगे मौजूद
मतदान व मतगणना के दौरान तीनों गुट के एजेंट मौजूद रहेंगे. संजय दास गुट, जीटी रेड्डी गुट व अजय कुमार सिंह महासचिव पद के प्रत्याशी हैं. महासचिव पद से अजय कुमार अकेले प्रत्याशी बनकर तीसरा मोर्चा बना लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें