25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन चुनाव 30 अक्तूबर को

नोवामुंडी : टिस्को की नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन चुनाव के लिए 30 अक्तूबर को वोट डाले जायेंगे. 958 मतदाता महासचिव व अध्यक्ष पद समेत आठ प्रत्याशियों का फैसला गुप्त मतदान से करेंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों गुटों ने पूरी ताकत झोंकी है. दावे और वादे के बीच दोनों गुट चुनावी वैतरणी पार करने […]

नोवामुंडी : टिस्को की नोवामुंडी माइंस मजदूर यूनियन चुनाव के लिए 30 अक्तूबर को वोट डाले जायेंगे. 958 मतदाता महासचिव व अध्यक्ष पद समेत आठ प्रत्याशियों का फैसला गुप्त मतदान से करेंगे. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दोनों गुटों ने पूरी ताकत झोंकी है. दावे और वादे के बीच दोनों गुट चुनावी वैतरणी पार करने में जुटे हैं. वहीं रेड्डी गुट और संजय गुट एक दूसरे की कमियां भी गिना रहे हैं.

संजय गुट यूनियन कार्यालय से कर रहा चुनाव का संचालन : संजय गुट यूनियन कार्यालय से चुनावी अभियान का संचालन कर रहा है. इसके कारण यूनियन कार्यालय में मजदूर खासे उत्साहित हैं.
रेड्डी गुट आवासीय कार्यालय से लगा रहा एंड़ी-चोटी का जोर : रेड्डी गुट अपने आवासीय कार्यालय से चुनावी शतरंज की बिसात बिछाने में जुटा है. दोनों गुट अपने-अपने जीत के दावे कर रहे हैं.
आउट सोर्सिंग पर रोक लगायेंगे : विपिन. रेड्डी गुट से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी विपिन पुरती ने कहा कि आउट सोर्सिंग पर रोक लगायेंगे. मजदूरों के आश्रित व लोकल की बहाली का मार्ग खोला जायेगा. मजदूर विरोधी एग्रीमेंट को निरस्त कराया जायेगा. क्वार्टर मेंटेनेंस और पानी का पैसा कर्मचारियों से काटने नहीं देंगे. टाइम बांड प्रोमोशन में सुधार लाया जायेगा.
ग्रेडिंग स्तर व मजदूरों के इंसेटिव बोनस बढ़ायेंगे : संजय दास. महासचिव पद के प्रत्याशी संजय दास ने कहा कि मौका मिला तो मजदूरों के ग्रेडिंग के स्तर व इंसेटिव बोनस को बढ़ाया जायेगा. पिछले ग्रेड में ग्रेडिंग में मजदूरों को ज्यादा फायदा दिलवाया था. इसे और ऊंचा स्तर पर ले जाकर बेहतर बनायेंगे.
डीए व वीडीए बढ़ाने का प्रयास करेंगे. हॉस्पिटल में कॉर्डियोलॉजी की व्यवस्था कराने के लिए लगातार तीसरी बार मजदूरों से मौका देने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें