दूधबिला के ग्रामीणों ने ब्लॉक ऑफिस को घेरा, प्रदर्शन
Advertisement
चार माह से नहीं मिला राशन-केरोसिन गरीबों के घरों में नहीं जल रहे हैं चूल्हे
दूधबिला के ग्रामीणों ने ब्लॉक ऑफिस को घेरा, प्रदर्शन दोषी राशन डीलर के खिलाफ की कार्रवाई की मांग चार माह का राशन डकारने का डीलर पर आरोप नोवामुंडी : दूधबिला के राशन डीलर मां लक्ष्मी महिला समिति पर चार माह से राशन व केरोसिन नहीं बांटने का आरोप लगा ग्रामीणों ने मंगलवार को ब्लॉक ऑफिस […]
दोषी राशन डीलर के खिलाफ की कार्रवाई की मांग
चार माह का राशन डकारने का डीलर पर आरोप
नोवामुंडी : दूधबिला के राशन डीलर मां लक्ष्मी महिला समिति पर चार माह से राशन व केरोसिन नहीं बांटने का आरोप लगा ग्रामीणों ने मंगलवार को ब्लॉक ऑफिस का घेराव-प्रदर्शन किया. वहीं बीडीओ को मांग पत्र सौंपा गया. ग्रामीणों ने कहा गरीब परिवारों के घरों में चूल्हा जलना मुश्किल हो गया है. इसका नेतृत्व दूधबिला आजीविका महिला ग्राम संगठन की अध्यक्ष मोती माई, सचिव प्रेमलता गोप व कोषाध्यक्ष दूगी चतोंबा कर रही थी.
मौके पर कार्डधारी बुधराम चतोंबा, दामू चतोंबा, गणेश चतोंबा, दुगी चतोंबा, चांदमुनी चतोंबा, सुशीला लागुरी, जेना कुई, ज्योति देवी, श्रीमती देवी, दूगुद मार्ली, मागी देवी, पेलोंग कुई, जानो चतोंबा, घासीराम रजक, रोया गोप, जयामती देवी, श्रीमती गोप,मगदी देवी, जेमा चतोंबा, हरि गोप, तुलसी कुई, सुकमती लागरी, पूर्णचंद्र गोप, सावित्री गोप, सुरेन गोप, जानिका माईं, बिनु मार्ली, सुशन मार्ली, जांबुका मार्ली, गंगाराम चतोंबा, रबिन कुमार गोप, विनोद कुमार गोप, मुक्ता कुई, दूर्गा देवी, गरा लागरी, झरना देवी, विनीता गोप, अनिता तिरिया, सोमवारी कुई, अन पुरती, जोंगा कुई मालती पान, कार्तिक गोप, गोनो तिरिया, लुदरी कुई, कांडेराम चतोंबा समेत आदि शामिल थे.
ई-पॉश मशीन खराब होने से नहीं बंटा राशन : बीडीओ
बीडीओ समरेश प्रसाद भंडारी ने बताया कि डोर-स्टेप डिलिवरी के संवेदक व एजीएम ने बताया कि अगस्त तक राशन बांटा गया है. सितंबर से ई-पॉश मशीन खराब है. इसके कारण कार्डधारियों को समय पर राशन नहीं मिला है. जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement