पांच समितियां अपने स्तर से ट्रांस्पोर्टिंग कराना चाहती हैं
Advertisement
टाटिबा : ट्रांस्पोर्टिंग पर कब्जा की जिद में दो खदानें बंद, पलायन
पांच समितियां अपने स्तर से ट्रांस्पोर्टिंग कराना चाहती हैं बाहरी राजनीति में गांव को हो रहा नुकसान किरीबुरू : टाटिबा की हातुदुनुब ग्राम विकास समिति और अन्य चार समितियों के बीच ट्रांस्पोर्टिंग पर अधिपत्य को लेकर एनकेपीके और आरजेएम की खदान बंद है. इसका असर सीधा ग्रामीणों पर पड़ रहा है. बराइबुरु-टाटिबा ग्राम विकास समिति […]
बाहरी राजनीति में गांव को हो रहा नुकसान
किरीबुरू : टाटिबा की हातुदुनुब ग्राम विकास समिति और अन्य चार समितियों के बीच ट्रांस्पोर्टिंग पर अधिपत्य को लेकर एनकेपीके और आरजेएम की खदान बंद है. इसका असर सीधा ग्रामीणों पर पड़ रहा है. बराइबुरु-टाटिबा ग्राम विकास समिति से दो माह पूर्व टाटिबा के मुंडा हाजा हेम्ब्रम ने अलग होकर हातुदुनुब समिति बनायी. इसके संरक्षक विधायक दीपक बिरुवा बने. बाद में बेरोजगार व बिरहोर ने अलग-अलग पांच समितियों का गठन कर लिया. ग्रामीण व बेरोजगार विवाद को शीघ्र खत्म कर दोनों खदानों में कार्य प्रारम्भ करने के पक्ष में हैं, ताकि गांव से बेरोजगारी व पलायन की समस्या खत्म हो सके. लेकिन आपसी सहमति नहीं बन पा रही है.
टाटिबा गांव के मुंडा हाजा हेम्ब्रम की अध्यक्षता में गांव के चबूतरा पर हातुदुनुब समिति सदस्यों की बैठक हुई. इसमें एनकेपीके खदान प्रबंधन को मांगपत्र सौंप ग्रामीणों को खदान में रोजगार देने की मांग हुई. ट्रांस्पोर्टिंग विवाद अभी भी है. हाजा हेम्ब्रम ने बताया कि वह चाहते हैं कि दोनों खदानों में कार्य जल्द शुरू हो, लेकिन बराईबुरु और टाटिबा गांव की अलग-अलग दो समितियां रहे. उसे दोनों खादानों में बराबर-बराबर ट्रांस्पोर्टिंग कार्य मिले. अगर दो समिति काम करे, तो हम कल से खदान में उत्पादन प्रारम्भ करने को तैयार हैं.
बराईबुरु गांव के मुंडा जुनु पुर्ती ने कहा कि दोनों खदान का बंद होना बेरोजगारों के लिये दुर्भाग्य की बात है. विकास अवरुद्ध हुआ है. बाहरी राजनीति से दोनों गांव को नुकसान हो रहा है. अगर गांव के बेरोजगार स्वतंत्र होकर अपनी समिति बनाकर कार्य करना चाहते हैं, तो इसके लिये वह स्वतंत्र हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement