चाईबासा/चक्रधरपुर : चुनाव प्रचार का शोर थमने से पूर्व मंगलवार को भाजपा की ओर से चाईबासा शहर में पैदल मार्च किया गया. भाजपा उम्मीदवार को जीत सुनिश्चित कराने के लिए निकाली गयी इस रैली में लोगों से उनके पक्ष में मतदान की अपील की गयी. भाजपा नेताओं की यह रैली केंद्रीय कार्यालय से निकली यह रैली पोस्ट सदर थाने के पीछे से होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक, सिद्धेश्वर मंदिर, नीमडीह, बड़ी बाजार, बस स्टैंड सदर बाजार होते हुए गुजरी और लोगों ने समर्थन मांगा.
इस रैली में भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मण गिलुवा, रघुवर दास, संजू पांडे, पुतकर हेंब्रम, दिनेश यादव, पंकज कुमार, अनूप सुल्तानिया, शैलेंद्र सिंह, गीता बालमुचू समेत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे. चक्रधरपुर में भी रघुवर ने रोड शो किया.