चक्रधरपुर : सीएन मालगाड़ी से हथिया गांव निवासी ब्रम्हानंद प्रधान (50) का दाहिना पैर घुटना से कट कर अलग हो गया. घटना एनएच-75 स्थित रेलवे फाटक में मंगलवार की दोपहर एक बजे घटी. मौके पर एएसआइ नवलेश्वर शर्मा घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया. […]
चक्रधरपुर : सीएन मालगाड़ी से हथिया गांव निवासी ब्रम्हानंद प्रधान (50) का दाहिना पैर घुटना से कट कर अलग हो गया. घटना एनएच-75 स्थित रेलवे फाटक में मंगलवार की दोपहर एक बजे घटी. मौके पर एएसआइ नवलेश्वर शर्मा घटना स्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया.
जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जमशेदपुर एमजीएम रेफर किया गया. जानकारी के मुताबिक, ब्रम्हानंद प्रधान भारत भवन की ओर से साइकिल पर सवार होकर रेलवे फाटक पहुंचे. इसके बाद साइकिल को खड़ा कर डाउन लाइन से जा रही एक मालगाड़ी के आगे आ गये. मालगाड़ी की रफ्तार से वह लाइन किनारे गिर पड़े, लेकिन उनका दाहिना पैर ट्रेन के चक्का के नीचे आने से कट कर अलग हो गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई लोगों ने चिल्ला कर हटने को कहा. लेकिन वह नहीं हटे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ब्रम्हानंद प्रधान आत्महत्या करने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस के पहुंचने पर उन्हें अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की खबर सुन समाजसेवी विनोद भगेरिया, जननायक कमेटी के अध्यक्ष अनूप दूबे, बुलबुल पांडेय,
डबला यादव व आजसू नेता राम लाल मुंडा भी पहुंचे. इधर घटना की खबर सुन श्री प्रधान के पुत्र तापस प्रधान व अन्य परिवार के लोग पहुंचे. पुत्र तापस ने बताया कि पिताजी चक्रधरपुर दवा खरीदने आये थे. पिताजी का पैर कटने से परिवार के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा है. मजदूरी कर श्री प्रधान अपने परिवार का भरण पोषण करते थे.