चाईबासा : चाईबासा के अलग-अलग बैंकों से मार्च में 24 दिनों के भीतर 16 करोड़ 66 लाख रुपये निकासी से व्यय कोषांग सकते में है. ये पैसे अलग-अलग फर्मो तथा व्यक्तियों ने अलग-अलग तिथियों में विभिन्न बैंकों से निकाले हैं. इन बैंकों ने इस बड़ी निकासी की रिपोर्ट भेजी तो व्यय कोषांग चौकन्ना हो उठा. विभाग ने इतनी बड़ी राशि निकासी का मामला जांच के लिए आयकर विभाग जमशेदपुर को भेजा है.
अब आयकर विभाग फर्मो तथा व्यक्तियों से पैसे के स्नेत तथा उसके उपयोग की जांच-पड़ताल करेगा. आयकर विभाग फर्मो तथा व्यक्तियों को शो-कॉज कर उनसे इतनी बड़ी राशि निकाले जाने का कारण पूछेगा. उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग की ओर से बैंकों को स्पष्ट निर्देश है कि वे 10 लाख रुपये से अधिक की जमा तथा निकासी की रिपोर्ट आयोग तो फौरन मुहैया करायें.