चाईबासा : टोंटो पंचायत के घाघरी स्कूल में 300 विद्यार्थियों पर मात्र एक शिक्षक हैं. शनिवार को कॉमर्स कॉलेज के एनएसएस वोलेंटियर ने सर्वे कर यह खुलासा किया. शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित हो रही है. इसके अलावा स्कूल में बिजली समेत अन्य कई सुविधाएं भी नहीं है. राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने का कार्य अधूरा है.
आसपास के गांवों में डायरिया का प्रकोप भी बढ़ रहा है. मौके पर लिलन पिंगुवा, सचिन राज तुबिद, प्रिया लकड़ा, प्रीति कच्छप, संगीता पुर्ति, पूनम कुमारी, भरत मुंदड़ा, भीमा देवगम, अंजली हांसदा, नयन तारा, सोनू निगम हांसदा, बुधराम हेंब्रम, प्रियंका गोप, दोमके तोमसोय, सिवता देवगम, गुरवारी तियू, कृष्णा सोय, रूपेश कुमार पान, युवराज, दिलीप सोय, फिलिप कुंकल, सुमन कुमारी प्रिया, मनोज बिरूवा, पोलो देवगम, महेंद्र तुबिद, गुलाब सिंह सामद, लक्ष्मी पूरती, राम उरांव, सुमित्रा सोई, अंजली हांसदा आदि उपस्थित थे.