चक्रधरपुर : स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एमपीडब्ल्यू) को नियमित करने तथा सातवां पे लागू करने की मांग को लेकर झारखंड राज्य जन स्वास्थ्य अनुबंध कर्मचारी संघ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद लक्ष्मण गिलुवा को पत्र सौंपा. गुरुवार को संघ के सदस्यों ने दंदासाई वार्ड संख्या पांच स्थित आवासीय कार्यालय पहुंच कर वार्ता की एवं पत्र सौंपा. कहा गया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गयी. लेकिन वेतनमान की जगह मानदेय दिया गया.
शैक्षणिक योग्यता व कार्य अनुभव के अनुसार ग्रेड पे बहुत कम है. एमपीडब्ल्यू 2008 से अभी तक अल्प मानदेय में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र में विकट परिस्थितियों में स्वास्थ्य कार्य संपादन करते आ रहे है. लेकिन स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की परिस्थितियों पर न तो सरकार और न ही आला अधिकारी ध्यान दे रहे है. सांसद श्री गिलुवा ने आश्वासन देते हुए कहा कि मांग के आधार पर मुख्यमंत्री से वार्ता की जायेगी. पत्र सौंपने वालों में मनोरंजन कुमार, कुंदन बांकिरा, चंद्रशेखर प्रधान, सरोज गागराई, विकास पाठ पिंगुवा, कमल सिंकु, नियाज अहमद, सुभाष बानरा, विकास गोराई आदि शामिल थे.