चाईबासा : उप विकास आयुक्त सीपी कश्यप ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तीन लाभुकों की प्रथम किस्त की राशि का गबन करने के आरोपी तीन लोगों पर एफआइआर दर्ज कराने का आदेश दिया है. जगन्नाथपुर प्रखंड के मुंडुई व जैंतगढ़ के तीन लाभुकों की प्रथम किस्त की राशि का इन तीनों ने धोखाधड़ी कर गबन कर लिया है.
डीडीसी ने जगन्नाथपुर थाना के बारला निवासी गंगाधर महतो, को-ऑपरेटिव बैंक के बैंक मित्र बड़ानंदा निवासी महेश कुमार केराई तथा जगन्नाथपुर निवासी बैंक मित्र सोमनाथ तिरिया पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करने का जगन्नाथपुर बीडीओ को आदेश दिया गया है. तीनों आरोपियों पर सर्टिफिकेट केस कर राशि वसूल करने का भी डीडीसी ने निर्देश दिया है.
15 सितंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना की बैठक करने के लिए डीआरडीए के कनीय अभियंता पार्थ सत्पथी को जगन्नाथपुर भेजा गया था. इसी दौरान लाभुक ने प्रथम किस्त नहीं मिलने की शिकायत की. इसकी जांच रिपोर्ट कनीय अभियंता ने डीडीसी को दी, जिसके आधार पर डीडीसी ने तीनों पर मामला दर्ज कराने का निर्देश दिया.