21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी, एसपी ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश

शहर की सफाई कर स्वच्छता अभियान की हुई शुरुआत 17 को मनेगा सेवा दिवस, रन फॉर झारखंड में दौड़ेंगे बच्चे चाईबासा : स्वच्छता अभियान की तीसरी वर्षगांठ पर शुक्रवार को डीसी एवं एसपी ने झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. मंडल कारा में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया. शुक्रवार को सुबह पोस्ट ऑफिस […]

शहर की सफाई कर स्वच्छता अभियान की हुई शुरुआत

17 को मनेगा सेवा दिवस, रन फॉर झारखंड में दौड़ेंगे बच्चे
चाईबासा : स्वच्छता अभियान की तीसरी वर्षगांठ पर शुक्रवार को डीसी एवं एसपी ने झाड़ू लगाकर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. मंडल कारा में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया. शुक्रवार को सुबह पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर शहीद पार्क तक सफाई अभियान चलाया गया. इससे पहले पोस्ट ऑफिस चौक में स्वच्छता की शपथ ली गयी. सभी पदाधिकारियों ने सड़क के दोनों तरफ जमे कचरे और मिट्टी के ढेर की सफाई की.
इस दौरान दुकानदारों के अलावा अन्य लोगों से शहर के साथ ही अपने घरों के आसपास भी स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गयी. स्वच्छ शरीर से स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है. स्वच्छता रखने से 70 प्रतिशत लोगों की बीमारियां दूर हो जायेेंगी. इस अभियान में डीसी अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता, सदर अनुमंडल पदाधिकारी दीपू कुमार, अपर उपायुक्त जयकिशोर प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप चौबे, नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार नागेंद्र नारायण के अलावा रोटरी, क्लब, चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड
इंडस्ट्रीज के अलावा अन्य सामाजिक संगठनों, पुलिस पदाधिकारियों तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं एवं पुलिस कर्मियों ने भी शिरकत की. वहीं शाम को डीसी के नेतृत्व में सायकिल रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया गया. डीसी ने कहा कि स्वच्छता अभियान के दौरान सरकारी अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यालय को भी साफ करेंगे. उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को सेवा दिवस के रूप में मनाया जायेगा, जिसमें स्कूली बच्चे सुबह सात बजे से पोस्ट ऑफिस चौक से बड़ी बाजार पुल तक रन फॉर झारखंड में भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें