सीआइएसएफ ने बिना सूचना बंद किया खदान का गेट
किरीबुरू : केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने बुधवार को उप समादेष्टा के आदेश से सेल की मेघाहातुबुरू खदान के प्रवेश गेट को दोपहर ग्यारह बजे से बंद कर दिया. जिससे खदान का उत्पादन व अन्य काम-काज बुरी तरह प्रभावित रहा. इस दौरान खदान के महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) सीतापति, उप महाप्रबंधक (खान) डीके बर्मन व अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों के वाहनों को खदान के अंदर जाने नहीं दिया गया. सीतापति गेट से पैदल खदान में गये जबकि बर्मन वापस लौट गये. वन विभाग के वाहन को भी घंटों रोका गया.
रेंजर के फोन करने पर उनके वाहन छोड़े गये. इस दौरान स्कूल व यात्री बस तथा मरीजों के वाहन ही छोड़े गये. उप समादेष्टा की इस कार्रवाई से तमाम मजदूरों व अधिकारियों में नाराजगी व्याप्त है. खदान के वरीय अधिकारियों ने मामले की सूचना सेल के आला अधिकारियों को दी है.