जगन्नाथपुर : नोवामुंडी प्रखंड के उच्च विद्यालय कोटगढ में शुक्रवार को शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावकों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव बाणेश्वर नायक ने की. इसमें 2018 की मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में बेहतर रिजल्ट को लेकर मंथन किया गया. मौके पर ग्रामीण मुंडा सागर तिरिया व डेबरा बालमुचु उपस्थित थे.
बैठक में शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक एक दूसरे का सहयोग कर मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट को 90 प्रतिशत से ऊपर पहुंचाने के लिए हर संभव मेहनत करने का निर्णय लिये. मौके पर प्रधान शिक्षक एचआर मुंडारी ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट बच्चों के अभिभावकों के समक्ष पेश की. गत वर्ष कक्षा 6 से 10 तक में बच्चों की संख्या मात्र 513 थीं. इस सत्र में यह संख्या 690 तक पहुंच चुकी है. बैठक में अभिभावकों ने कई सुझाव छात्र हित में दिये. विद्यालय प्रबंध समिति ने इस पर अमल करने का वायदा किया. बैठक को मुंडा सागर तिरिया, मुंडा डेबरा बालमुचू, सचिव बाणेश्वर नायक, प्रभारी एच एम श्री मुंडारी और वर्ग शिक्षिका वाबिता कुमारी नायक आदि ने संबोधित किया.