23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजदूरों की नहीं होगी छंटनी

मनोहरपुर. ठेका प्रबंधन ने मजदूरों की मांगों को माना मजदूरों की एकता ने दिलायी जीत, धोखाधड़ी हुई तो बंद कर देंगे माइंस: रामा पांडे मनोहरपुर : चिरिया माइंस के मजदूरों की मांगो के प्रति मंगलवार को राउरकेला में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, सप्लाई मजदूर संघ के साथ नारायणी संस प्रा.लि. के डायरेक्टर विनय पसारी, सेल […]

मनोहरपुर. ठेका प्रबंधन ने मजदूरों की मांगों को माना

मजदूरों की एकता ने दिलायी जीत, धोखाधड़ी हुई तो बंद कर देंगे माइंस: रामा पांडे
मनोहरपुर : चिरिया माइंस के मजदूरों की मांगो के प्रति मंगलवार को राउरकेला में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ, सप्लाई मजदूर संघ के साथ नारायणी संस प्रा.लि. के डायरेक्टर विनय पसारी, सेल पर्सनल विभाग के जीआर महंती की मौजूदगी में बैठक हुई. बैठक में ठेका प्रबंधन ने मजदूरों की मांगों को मान लिया. ठेका प्रबंधन मजदूर यूनियन के साथ लिखित एकरारनामा भी करेगी.
यह जानकारी देते हुए झारामसंस के अध्यक्ष रामा पांडे ने बताया कि एक भी मजदूर की छंटनी नहीं करने तथा लौह अयस्क की छलनी नहीं कर बिना छलनी के लेने की बात को ठेकेदार ने स्वीकार कर लिया है. मजदूरों की अन्य मांगों पर भी सहमति देते हुए माइंस जाने वाले वर्करों को काम उपलब्ध कराना ठेकेदार की जिम्मेवारी होगी. मजदूरों का वेतन प्रतिमाह 1 से 10 तारीख तक भुगतान किया जायेगा.
श्री पांडे ने कहा कि डायरेक्टर द्वारा एक-दो दिनो के भीतर लिखित एकरारनामा किये जाने के बाद तमाम मजदूर काम पर माइंस जायेंगे. समझौते पर इंटक ने भी सहमति जता दी है. बैठक में सुनील शाह, अजय सिंह,मजदूरों की ओर से मोहन लाल चौबे, चरकु पान, कृष्णा टुटी, रामचंद्र दास आदि मौजूद थे. गौरतलब हो कि मनोहरपुर-जराइकेला और माइंस चिरिया विगत एक जुलाई से बंद पड़ा हुआ है.
वर्कर की एकता की जीत है. एक दो दिनों में लिखित एकरारनामा के बाद सुचारू ढंग से माइंस शुरू हो जायेगा. समझौते व एकरारनामा में अगर सेल या ठेका प्रबंधन किसी प्रकार से धोखा करती है, तो आंदोलन किया जायेगा.
रामा पांडे (अध्यक्ष ), झारखंड मजदूर संघर्ष संघ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें