मनोहरपुर : सरकार द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने की सख्त मनाही के बावजूद मनोहरपुर के होटलो में शराब परोसे जाने की गुप्त सूचना पर सोमवार की देर रात मनोहरपुर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया. मनोहरपुर-रांची मुख्य मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग एवं आसपास के आधा दर्जन से ज्यादा होटलों में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राम मनोहर शर्मा के नेतृत्व में छापेमारी की गयी.
महाराजा होटल में छापेमारी के दौरान पुलिस ने पांच बियर एवं एक शराब की बोतल के साथ होटल संचालक प्रदीप तिवारी को मौके पर गिरफ्तार किया. इसके अलावा रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप अवस्थित तीन होटलों में भी पुलिस ने छापेमारी की. छापेमारी के बाद पुलिस ने होटल संचालक प्रदीप तिवारी के खिलाफ मनोहरपुर थाना कांड संख्या 35/17 के तहत भादवि की धारा 47 (ए),290 का मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया. छापेमारी के दौरान मनोहरपुर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार महतो, सहायक अवर निरीक्षक आरपी शर्मा, दशरथ सिंह, महंती मुर्मू समेत काफी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद अवैध शराब बेचने वाले कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है.