21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष पद के लिए 17 लड़ सकेंगे चुनाव

चाईबासा चेंबर. पांचवां चुनाव सितंबर में, तैयारी हुई शुरू दो बार अध्यक्ष रहे ललित शर्मा व चुनाव अधिकारी जय प्रकाश मूंदड़ा नहीं लड़ सकेंगे चुनाव सभी सदस्य लड़ सकेंगे कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव चाईबासा : चाईबासा चेंबर का 5वां चुनाव अगले माह सितंबर में होने जा रहा है. इसमें चेंबर के 17 सदस्य अध्यक्ष पद […]

चाईबासा चेंबर. पांचवां चुनाव सितंबर में, तैयारी हुई शुरू

दो बार अध्यक्ष रहे ललित शर्मा व चुनाव अधिकारी जय प्रकाश मूंदड़ा नहीं लड़ सकेंगे चुनाव
सभी सदस्य लड़ सकेंगे कार्यकारिणी सदस्य का चुनाव
चाईबासा : चाईबासा चेंबर का 5वां चुनाव अगले माह सितंबर में होने जा रहा है. इसमें चेंबर के 17 सदस्य अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ सकेंगे. इनमें विमल सर्राफ, सत्यनारायण पाल, अनिल खिरवाल, प्रदीप कुमार सिंह, गुरमुख सिंह खोखर, आनन्द वर्धन प्रसाद, बिमान कुमार पाल, राधेश्याम अग्रवाल, संजय दोदराजका, बाबूलाल विजयवर्गीय, नितिन प्रकाश, प्रकाश पसारी, पवन खिरवाल, दिलीप खंडेलवाल, विनोद दाहिमा, विकास गोयल व मधुसूदन अग्रवाल का नाम शामिल है. उक्त जानकारी चाईबासा चेंबर के मुख्य चुनाव अधिकारी अनूप कुमार सुल्तानिया ने दी.
श्री सुल्तानिया ने कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष ललित शर्मा लगातार दो बार अध्यक्ष पद पर रह हैं. वहीं जय प्रकाश मुंदड़ा चुनाव अधिकारी नियुक्त किये गये हैं.
इसके कारण उक्त दोनों इस बार किसी पद पर चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि चेंबर के संविधान की धारा 16 ए के तहत अध्यक्ष पद पर वही सदस्य चुनाव लड़ने की योग्यता रखते हैं, जो पूर्व में चाईबासा चेंबर में उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष में से किसी एक एक पद पर रह चुके हों. इस नियम के तहत 2017-19 के चुनाव में अध्यक्ष पद पर 17 वरिष्ठ सदस्य चुनाव लड़ने की योग्यता रखते हैं.
44 सदस्य लड़ सकेंगे उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष का चुनाव
इसी प्रकार चेंबर के संविधान की धारा 16 बी के तहत उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने का अधिकार उसी सदस्य को प्राप्त है, जो एक बार भी कार्यकारिणी सदस्य रह चुका है. इस नियम के तहत 2017-19 के चुनाव में 44 वरिष्ठ सदस्य सत्यनारायण पाल समेत प्रदीप कुमार सिंह, पवन खिरवाल, बिमान कुमार पाल, मुकुन्द रुंगटा, राजकुमार शाह, डॉ विजय मूंधड़ा, प्रकाश पसारी, दिलीप खण्डेलवाल, विनोद दाहिमा, विकास गोयल, मधुसूदन अग्रवाल, शिबुलाल अग्रवाल, रितेश चिरानियाँ, अनुप जोशी, नितिन अग्रवाल, अनिल जेठवा, घनश्याम मूंधड़ा, पिन्टु अग्रवाल, बलजीत सिंह खोखर, मनोज गुप्ता, दिलीप अग्रवाल, मनोज जोशी, संजय कर्मकार, गुरमुख सिंह खोखर, शकिलुर रहमान, विजय प्रसाद, जगदीश पसारी, विजय सुल्तानियाँ, आलोक बीट, सोमप्रकाश मूंधड़ा, आनन्द वर्धन प्रसाद, राजेश मोहता, पंकज खिरवाल, जसपाल सिंह, अभिषेक दोदराजका, वकिल खान, अरुण गोयल, रविकान्त भूत, मुकेश मोदी, मनोज गोयल, सुनिल दोदराजका, अजय अग्रवाल तथा सिद्घगोपाल अग्रवाल उपरोक्त पदों पर चुनाव लड़ने की योग्यता रखते हैं. चाईबासा चेम्बर के संविधान 16 सी के तहत कार्यकारणी पद पर चाईबासा चेम्बर के सभी सदस्य चुनाव लड़ने की योग्यता रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें