चक्रधरपुर. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ ने दिया धरना
Advertisement
रनिंग भत्ता में कटौती कर कर्मचारियों से भेदभाव
चक्रधरपुर. ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ ने दिया धरना चक्रधरपुर : रेलवे के लोको पायलट व गार्ड के रनिंग एलाउंस में कटौती के विरोध में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन व गार्ड काउंसिल ने गुरुवार को चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. दपू रेलवे के जोनल महासचिव कॉमरेड पारस कुमार के नेतृत्व में लोको […]
चक्रधरपुर : रेलवे के लोको पायलट व गार्ड के रनिंग एलाउंस में कटौती के विरोध में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन व गार्ड काउंसिल ने गुरुवार को चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया. दपू रेलवे के जोनल महासचिव कॉमरेड पारस कुमार के नेतृत्व में लोको पायलट व गार्ड ने धरना दिया. मौके पर चक्रधरपुर मंडल सचिव जलधर मंडल ने कहा कि वर्ष 1980 में रनिंग एलाउंस कमेटी (आरएसी) फॉर्मूला बना था. तब से छठे वेतन आयोग तक इस फॉर्मूला से रनिंग एलाउंस लागू किया गया.
सातवें वेतन आयोग में आरएसी फॉर्मूला के आधार पर रनिंग भत्ता में कटौती कर दी गयी. वहीं अन्य सभी रेलकर्मियों को आरएसी फॉर्मूला से यात्रा भत्ता लागू किया गया. यात्रा भत्ता व रनिंग एलाउंस समान रूप से लागू करना था. रनिंग भत्ता में कटौती कर रनिंग कर्मचारियों के साथ भेदभाव किया है. यह न्यायसंगत नहीं है.
सहायक लोको पायलटों को टूल बॉक्स देने के आदेश का विरोध:
वहीं सहायक लोको पायलटों को टूल बॉक्स देने का आदेश का विरोध किया गया. कहा गया कि एएलपी को डयूटी के दौरान कपड़े, खाद्य सामग्री, पानी व गर्म कपड़े आदि ले जाना पड़ता है. वहीं टूल बॉक्स देने से 12 से 15 किग्रा भार और बढ़ जायेगा.
मौके पर दपू रेलवे के सहायक महासचिव पीके बोस, संयुक्त सचिव अनिल कुमार सिंह, दपू रेलवे के संगठन सचिव एसके जेना, सहायक सचिव अशोक कुमार, टाटा के एमके रजक, राउरकेला के बी मिश्रा, बंडामुंडा के एससी प्रधान, डांगुवापोसी के मनीष कुमार समेत लोको पायलट व गार्ड मौजूद थे. मालूम हो कि भारतीय रेल के सभी जोन के मंडलों में गुरुवार को इसे देशव्यापी डिमांड डे के रूप में मनाया गया.
मुख्य मांगें
14.29 की वृद्धि के साथ मूल वेतन निर्धारण 7वें वेतन आयोग में करने, आरएसी-1980 के फॉर्मूला के आधार पर रनिंग भत्ते का निर्धारण करने, रेलवे बोर्ड का आदेश व एसआर-107 को निरस्त करने आदि मांग शामिल है.
रेल मंडल स्तर की मांग
लोको पायलट की पदोन्नति शीघ्र करने, क्रू मैनेजमेंट सिस्टम की खामियों को दूर करने, न्यूनतम 120 किमी माइलेज की व्यवस्था करने, झारसुगड़ा में विश्राम कक्ष, स्वच्छ पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करने आदि मांगें शामिल है. इन सभी मांगों को मंडल रेल प्रबंधक छत्रसाल सिंह के समक्ष रखा गया. साथ ही मांग मांत्र सौंपकर समस्या दूर करने का अपील किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement