11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारंडा की खूबसूरती देखने का सपना साकार : रुकमणी

पुत्री, जेठानी व परिजनों के साथ देखी सारंडा की खूबसूरती मेघालया गेस्ट हाउस के व्हूव प्वाइंट पर पहुंचे थे सभी किरीबुरू : वाह… क्या सुंदर नजारा है. सारंडा मिनी कश्मीर की तरह है. सारंडा की खूबसूरत वादियों को करीब से देखने का सपना मैं वर्षों से देख रही थी. यह आज पूरा हो गया. उक्त […]

पुत्री, जेठानी व परिजनों के साथ देखी सारंडा की खूबसूरती

मेघालया गेस्ट हाउस के व्हूव प्वाइंट पर पहुंचे थे सभी
किरीबुरू : वाह… क्या सुंदर नजारा है. सारंडा मिनी कश्मीर की तरह है. सारंडा की खूबसूरत वादियों को करीब से देखने का सपना मैं वर्षों से देख रही थी. यह आज पूरा हो गया. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास की पत्नी रुकमणी देवी ने बुधवार को सारंडा में पत्रकारों से कहीं. दरअसल बुधवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास की धर्मपत्नी रुकमणी देवी, पुत्री रेणु साहू और दोनों भाभी जानकी साहू व गीतांजलि साहू समेत परिवार के अन्य सदस्य एशिया के सबसे बड़ा व खूबसूरत सारंडा जंगल घूमने पहुंचे थे. वे लोग सारंडा स्थित मेघालया गेस्ट हाउस के व्हूव प्वाइंट पर पहुंचे थे.
मुरुगा महादेव मंदिर में की पूजा-अर्चना
सारंडा पहुंचने से पूर्व सीएम के परिवार वालों ने मुरुगा महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की. वहां की प्राकृतिक झरना देखा. इस दौरान उन्होंने सेल की मेघाहातुबुरू लौह अयस्क खदान व क्षेत्र की खूबसूरती देखी. मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी ने कहा कि कल तीज पर्व है. इसी कारण हम सभी वापस हो रहे हैं. हमें तीज व्रत भी रखना है. सारंडा की खूबसूरती देख सभी प्रभावित हुईं हैं. इनके साथ एसडीओ इश्तियाक अहमद, डीएसपी मो. तौकिर आलम, इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, थाना प्रभारी अशोक कुमार, किरीबुरु सेल अधिकारी रमेश सिन्हा आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें