प्रखंड सभागार में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
Advertisement
उप स्वास्थ्य केंद्र डायरिया आैर मलेरिया बीमारी पर दें विशेष ध्यान
प्रखंड सभागार में बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा चक्रधरपुर : प्रखंड सभागार चक्रधरपुर में सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रधान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने अपने विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारियां दी. […]
चक्रधरपुर : प्रखंड सभागार चक्रधरपुर में सोमवार को प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक बीस सूत्री के प्रखंड अध्यक्ष प्रेम प्रधान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों ने अपने विभाग से संचालित योजनाओं की जानकारियां दी. बैठक में पता चला कि प्रखंड के 70 स्कूलों में शौचालय नहीं है. कहीं है भी तो वहां उपयोग नहीं होता है. शौचालय जर्जर हो चुके है. वहीं प्रभारी सीडीपीओ शीला चटर्जी ने कहा कि चार वर्षों के बच्चों का स्कूलों में दाखिला किये जाने से आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की कमी हो गयी है. उन्होंने अनुरोध किया कि 5 वर्ष से ऊपर के बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराये जाये.
बीडीओ राम नारायण सिंह ने कहा कि सरकार का नया नियम है कि चार वर्ष से ऊपर के बच्चों को स्कूलों में दाखिला हो. जिसके तहत स्कूलों में दाखिला चालू है. अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएन सोरेन ने बारिश के मौसम को लेकर प्रखंड के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों को डायरिया और मलेरिया बीमारी पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया. मौके पर सीओ अमर जॉन आइंद, अशोक दास, डॉ अरुण कुमार, तेजिंदर कौर, शरीफ बास्के, कौशल कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement