चाईबासा : सदर प्रखंड अंतर्गत करलाजुड़ी पंचायत के परमपंचों गांव व खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पंडावीर पंचायत के हेस्साबांध गांव के ग्रामीण खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभ से वंचित हैं. परमपंचों गांव के लोगों का जहां राशन कार्ड नहीं बना है. वहीं हेस्साबांध के ग्रामीणों का सफेद कार्ड बना है, जिस पर उन्हें सिर्फ केरोसिन मिलता है. इससे आक्रोशित दोनों गांवों के ग्रामीण शनिवार को झींकपानी उपप्रमुख तरुण कुमार सावैया के नेतृत्व में जिला आपूर्ति कार्यालय पहुंचे.
उन्होंने आपूर्ति पदाधिकारी दीपु कमार को हस्ताक्षर युक्त लिखित शिकायत सौंपा. ग्रामीणों ने कहा कि पीएच फॉर्म भरने के बावजूद अब तक राशन कार्ड नहीं दिया गया है. इससे गरीब ग्रामीणों राशन से वंचित हो रहे हैं. वहीं उपप्रमुख तरुण उक्त समस्या से दोनों गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. गरीब के कारण कई परिवार ऐसे भी हैं, जिन्हे दो वक्त की रोटी भी ठीक से नसीब नहीं होती है. ऐसे में उक्त समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाये. इस पर पदाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वे दोनों गांवों में जाकर मामले की जांच करेंगे. अगले माह पोर्टल खुलने के साथ ही कार्ड में हुई त्रुटियों को दूर कर लिया जायेगा.
साथ ही नया कार्ड बनाने का कार्य शुरू होगा. मौके पर बीर सिंह पुरती, जेम कुन्टिया, सुरुवीर बोयपाई, तुराम पुरती, जोड़े सुंडी, तुलसी वोयपाई, विसु सुरीन समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.