चक्रधरपुर : हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे एनइ रेलवे गोरखपुर के महाप्रबंधक एसपी त्रिवेदी की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. रेल जीएम के इलाज के लिए ट्रेन को चक्रधरपुर में रोक दिया गया. करीब 5 मिनट में रेल चिकित्सक डॉ जी सोरेन ने रेल जीएम का इलाज किया. साथ ही जरूरी दवा मुहैया करायी गयी.
इसके बाद ट्रेन को चक्रधरपुर से रवाना कर दिया गया. एनइ रेलवे गोरखपुर के रेल जीएम श्री त्रिवेदी हावड़ा से टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन में सैलून लगाकर जा रहे थे. टाटानगर के समीप उन्हें अचानक तेज बुखार हो गयी. इसकी सूचना दपू रेलवे के जीएम एसएन अग्रवाल और डीआरएम छत्रसाल सिंह को दी गयी. तब ट्रेन चक्रधरपुर से रवाना होने वाली थी.