चिरिया माइंस. छंटनी के विराेध में बेमियादी धरने पर बैठे मजदूर, मधु कोड़ा ने कहा
Advertisement
एक मंच से लड़ेंगे मजदूरों की लड़ाई
चिरिया माइंस. छंटनी के विराेध में बेमियादी धरने पर बैठे मजदूर, मधु कोड़ा ने कहा मनोहरपुर/चिरिया : छंटनी के विरोध में शुक्रवार से सेल चिरिया माइंस के मजदूर बेमियादी धरना पर बैठ गये. सेल कार्यालय के समक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व मजदूर नेता रामा पांडे की अगुवाई में सारंडा ठेका श्रमिक संयुक्त मोरचा के […]
मनोहरपुर/चिरिया : छंटनी के विरोध में शुक्रवार से सेल चिरिया माइंस के मजदूर बेमियादी धरना पर बैठ गये. सेल कार्यालय के समक्ष पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व मजदूर नेता रामा पांडे की अगुवाई में सारंडा ठेका श्रमिक संयुक्त मोरचा के बैनर तले धरना शुरू किया गया.
मौके पर नेताओं ने कहा कि जब तक मजदूरों को न्याय नहीं मिलता, तब तक मंच के बैनर तले लड़ाई लड़ी जायेगी. मजदूर नेता श्री पांडे ने कहा कि छंटनी का मुद्दा हल होने तक मजदूरों का धरना जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि 7 सौ से ज्यादा मजदूरों के खाते में पूर्व माइंस ठेकेदार धनसार इंजीनियरिंग प्रालि की ओर से ग्रेच्युटी आदि मद में करोड़ों की राशि डाली जा रही है, जो माइंस ठेकेदार व सेल प्रबंधन की एक सोची-समझी साजिश है. सेल व ठेकेदार माइंस का मशीनीकरण करना चाहते हैं, जिसका विरोध जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि यूनियन की तरफ से सभी मजदूरों को ठेकेदार द्वारा डाली गयी उक्त राशि नहीं निकालने को कहा गया है. इस साजिश का मजदूर उचित जवाब देंगे. धरने पर मोहनलाल चौबे, नवल सिंह, करमू लखवा, लाल सामद के अलावा काफी संख्या में माइंस मजदूर व अन्य लोग उपस्थित थे.
ठेकेदार के प्रतिनिधि पहुंचे, वार्ता का आश्वासन
नारायणी संस प्रालि के प्रतिनिधि अजय सिंह धरना स्थल पर पहुंचे. श्री सिंह ने बताया कि उन्हें मालिक की ओर से भेजा गया है एवं मजदूरों से काम पर जाने की अपील की गयी है. श्री सिंह ने बताया कि जुलाई में हुई बैठक में मजदूरों की छंटनी नहीं करने की बात ठेका प्रबंधन ने मान ली है. इस पर मधु कोड़ा व रामा पांडे ने श्री सिंह से मालिक संग वार्ता कराने की बात कही. कहा कि लिखित एग्रीमेंट के बाद ही मजदूर काम पर जायेंगे. ठेकेदार ने जल्द ही वार्ता का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement