11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुत्थी में उलझी पुलिस, नक्सली घटना या प्रेम प्रसंग का संदेह

गोइलकेरा दोहरा हत्याकांड. पुलिस को अबतक नहीं मिला सुराग, तफ्तीश जारी कातिंगकेल के युवकों की पत्थर से कूचकर हत्या हुई थी पांच अगस्त को बाजार के लिए निकले थे दोनों, वापस नहीं लौटे चक्रधरपुर : गोइलकेरा प्रखंड की सारुगाड़ा पंचायत अंतर्गत कातिंगकेल गांव के कुमलो लोमगा (17) और लाचर भुइयां (18) हत्याकांड की गुत्थी पुलिस […]

गोइलकेरा दोहरा हत्याकांड. पुलिस को अबतक नहीं मिला सुराग, तफ्तीश जारी

कातिंगकेल के युवकों की पत्थर से कूचकर हत्या हुई थी
पांच अगस्त को बाजार के लिए निकले थे दोनों, वापस नहीं लौटे
चक्रधरपुर : गोइलकेरा प्रखंड की सारुगाड़ा पंचायत अंतर्गत कातिंगकेल गांव के कुमलो लोमगा (17) और लाचर भुइयां (18) हत्याकांड की गुत्थी पुलिस अबतक नहीं सुलझा सकी है. हालांकि पुलिस छिनतई, नक्सली घटना, जमीन विवाद या प्रेम प्रसंग में हत्या के मामले पर तफ्तीश कर रही है.
क्षेत्र में पीएलएफआइ का वर्चस्व : कांतिगकेल गांव से सेरेंगदा के बीच सोसल, किंडुग, कोमसाई, रेयाड़दा आदि गांवों में पीएलएफआई संगठन का वर्चस्व रहा है. घटनास्थल से चार किमी दूर सेरेंगदा में झारखंड जगुआर का कैंप है. ज्ञात हो कि नौ माह पूर्व कातिंगकेल गांव में एक व्यक्ति की हत्या हुई थी. पीएलएफआई के सदस्यों ने उक्त व्यक्ति की बेटी को संगठन में शामिल करने को कहा था. इनकार करने पर उसकी हत्या कर दी गयी थी. कुछ दिन पूर्व सेरेंगदा के पास एक ठेकेदार से रुपये छिनतई हुई थी. दोनों युवक का शव को लेकर कातिंगकेल गांव के करीब 15 लोग गोइलकेरा थाना आये थे, लेकिन गांव के मुंडा मानकी को नहीं देखा गया. ग्रामीणों से पूछे जाने पर बीमार होने की बात बतायी जा रही है.
सेरेंगदा बाजार अलग-अलग गये थे दोनों, शव एक जगह मिला: कुमलो लोमगा और लाजर भुइयां बीते पांच अगस्त को अलग-अलग सेरेंगदा बाजार गये थे. जबकि सात अगस्त को दोनों का शव एक साथ कोमसाई गांव के बीहड़ स्थित जंगली नाले में मिले. पुलिस के समक्ष हत्या की गुत्थी बड़ी चुनौती बन गयी है.
दोनों के पिता व ग्रामीणों से पूछताछ, नहीं मिला सुराग : दूसरी ओर एसडीपीओ सकल देव राम ने कुमलो लोमगा के पिता बर्मादास लोमगा व लाचर भुइयां के पिता तोबयास भुइयां से पूछताछ की. अबतक पुलिस को हत्या संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है. कातिंगकेल के ग्रामीणों से भी पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन हत्या से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिला.
पिता ने प्रेम-प्रसंग व जमीन विवाद से इनकार किया : कुमलो लोमगा के पिता बर्मादास लोमगा व लाचर भुइयां के पिता तोबयास भुइयां ने प्रेम-प्रसंग के मामला से पूरी तरह इनकार किया है. कुमलो लोमगा शादीशुदा है. वहीं जमीन विवाद नहीं होने की बात कही. लाजर भुइयां दो माह पूर्व अपने गांव आया था. राज्य के बाहर काम करने गया था.
हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस : एसडीपीओ
एसडीपीओ सकलदेव राम ने कहा कि हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुटी है. हत्या किसने, कब और क्यों की, इसकी छानबीन की जा रही है. परिजन व ग्रामीणों से पूछताछ की गयी. अबतक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
गौरतलब हो कि दोनों युवकों की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी थी. वहीं शव कोमसाई गांव के बीहड़ जंगल स्थित जंगली नाले में फेंक दिया गया था. सात अगस्त को पुलिस ने शव बरामद किया था. दोनों युवकों का शव मिलने के बाद कातिंगकेल गांव में दहशत का माहौल है. आठ अगस्त को गोइलकेरा पुलिस ने दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.
साफ छवि के थे दोनों युवक
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों युवक साफ छवि के थे. उन्हें किसी तरह के गलत कार्य व हरकत में लिप्त नहीं पाया गया था. दोनों पांच अगस्त को सेरेंगदा बाजार आये थे. इसके बाद घर वापस नहीं लौटे. काफी खोजबीन के बाद सात अगस्त की सुबह दोनों युवक का शव नाले में मिला. अज्ञात अपराधियों ने दोनों युवक का हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिये शव को नाले में फेंक दिया था. दोनों युवक के पांच-पांच भाई हैं. भाइयों में लाचर तीसरा व कुमलो दूसरे नंबर पर था. दो युवकों की हत्या एक साथ होने से कातिंगकेल गांव में शोक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें