जुलाई से फंड खत्म होने के बाद से ही बंद है आपूर्ति
Advertisement
बच्चों की थाली से अंडा केला व सब्जियां गायब
जुलाई से फंड खत्म होने के बाद से ही बंद है आपूर्ति पानी जैसी दाल व आलू की सब्जी बढ़ा रही एमडीएम की शोभा नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों में जुलाई माह से बच्चों की थालियों से अंडा व हरी सब्जियां गायब हो गयी हैं. भोजन की थाली में आलू की सब्जी व […]
पानी जैसी दाल व आलू की सब्जी बढ़ा रही एमडीएम की शोभा
नोवामुंडी : नोवामुंडी प्रखंड के दर्जनों विद्यालयों में जुलाई माह से बच्चों की थालियों से अंडा व हरी सब्जियां गायब हो गयी हैं. भोजन की थाली में आलू की सब्जी व पानी जैसी दाल परोसे जा रहे हैं. ऐसा जुलाई माह से फंड खत्म होने के कारण हुआ बताया जा रहा है. इस आशय की सूचना विभागीय अधिकारियों को देने के बावजूद अंडा मद की राशि उपलब्ध नहीं हो सकी है, जिसके कारण स्कूली बच्चे पौष्टिक आहार से वंचित हैं. हैरत अंगेज तथ्य तो यह है कि प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र(बीआरसी) जहां बीइइओ का कार्यालय है, उसी आहाते में पचाईसाई उप्रावि चलता है. बावजूद बीइइओ चित्ररेखा देवी को यह मालूम नहीं है
कि जुलाई माह से बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की थाली से अंडा एवं फल गायब हैं. जबकि इस विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सुमित्रा लागुरी द्वारा जुलाई माह में ही अंडा मद में राशि समाप्त होने की लिखित सूचना बीआरसी को दे दी थी. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बीइइओ कितनी सतर्कता के साथ काम कर रही हैं. यही स्थिति उप्रावि दानाउली, उमवि कुदामसदा, उमवि आइकुटी समेत ग्रामीण क्षेत्रों में अवस्थित दर्जनों विद्यालयों की है.
जमशेदपुर से आना-जाना करती है बीइइओ
नोवामुंडी प्रखंड में पदस्थापित बीइइओ चित्ररेखा देवी जमशेदपुर स्थित अपने आवास में रहती हैं. वहीं से बस से नोवामुंडी आना-जाना करती हैं. वे दिन 11:30 से 1:00 बजे तक नोवामुंडी पहुंचती हैं, फिर कार्यालय का काम करके शाम की बस से टाटा निकल जाती हैं. फील्ड में स्कूलों की स्थिति का निरीक्षण नहीं करती हैं. कभी-कभार वरीय अधिकारियों का निर्देश मिलने पर ही औपचारिकताएं पूरी करती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement