25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के दो कमरों में टपक रहा पानी

प्रावि उर्दू मंडलसाई का हाल अनुमंडल के 229 स्कूलों में एसएमसी की बैठक, मुखिया भी हुए शामिल चक्रधरपुर : राज्य सरकार के निर्देशानुसार चक्रधरपुर के सभी 229 स्कूलों में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समितियों की बैठक हुई. बैठकों में संबद्ध पंचायत की मुखिया भी शामिल हुए. चक्रधरपुर की 23 पंचायतों के मुखियों को अपनी पंचायत […]

प्रावि उर्दू मंडलसाई का हाल

अनुमंडल के 229 स्कूलों में एसएमसी की बैठक, मुखिया भी हुए शामिल
चक्रधरपुर : राज्य सरकार के निर्देशानुसार चक्रधरपुर के सभी 229 स्कूलों में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समितियों की बैठक हुई. बैठकों में संबद्ध पंचायत की मुखिया भी शामिल हुए. चक्रधरपुर की 23 पंचायतों के मुखियों को अपनी पंचायत के स्कूलों में होनेवाली बैठकों में शामिल होने का निर्देश था. कोलचकड़ा की मुखिया तबिता मेरी कुजूर प्राथमिक विद्यालय उर्दू मंडलसाई में शामिल हुईं. उन्होंने जर्जर स्कूल भवन को देखा. पता चला कि भवन के दोनों कमरों की छत से बहुत अधिक पानी चूता है.
फर्श में पानी जमा होने और पाकशाला की छत उड़ जाने के कारण उन्होंने बैठक में कोष उपलब्ध होने पर भवन एवं पाकशाला की मरम्मत की घोषणा की तथा कहा कि भविष्य में राशि मिलने पर चहारदीवारी का निर्माण कराने की भी घोषणा की. बैठक के दौरान माता समिति, एसएमसी, स्वतंत्रता दिवस की तैयारी समेत अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. गुलकेरा प्रावि में मुखिया पोंडेराम सामड शामिल हुए. बैठक के दौरान स्कूल में बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति, ठहराव, एमडीएम की गुणवत्ता, चहारदीवारी का निर्माण समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई. इसी तरह एसएमसी की बैठकें सभी स्कूलों में हुईं, जिसमें पहली बार मुखिया भी शामिल हुए. मुखियों की बैठक में शामिल होने से स्कूलों की स्थिति करीब से देखने का अवसर मिला. बैठक में एसएमसी व माता समिति के सदस्य तथा कई गणमान्य लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें