नोवामुंडी/बड़बिल : टाटा स्टील के ओएमक्यू डिवीजन ने जेआरडी टाटा की 113वीं जयंती पर वैली क्लब जोड़ा में क्विज का आयोजन किया. जोड़ा व नोवामुंडी से कुल 12 स्कूलों के कक्षा 6 से 10 के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. संत मेरीज स्कूल नोवामुंडी विजेता व टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी उपविजेता रहा. मुख्य अतिथि टाटा स्टील (ओएमक्यू) के जीएम पंकज सतीजा व सम्मानित अतिथि एचआर हेड (जोड़ा) अभय कुजूर, सिक्युरिटी हेड शेखर प्रसाद,
कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हेड रुणा राजीव कुमार, एच के नायक, बी के सेठी व यूनियन के सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए. क्विज में जोड़ा से टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, एसएस हाई स्कूल, सेंट टेरेसा स्कूल, बनेइकेला हाई स्कूल, जोड़ा वैली गर्ल्स स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, जोड़ा वेस्ट हिंदी हाई स्कूल, जुरुड़ी हाई स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बामेबारी व नोवामुंडी से टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल, पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर और सेंट मेरीज स्कूल ने हिस्सा लिया. ओएमक्यू डिवीजन में 29 जुलाई को बास्केटबॉल, फुटबॉल और लघु मैराथन होंगे.