नोवामुंडी : सेल के गुवा खदान में नौकरी का दिलाने के नाम पर 2.3 लाख की धोखाधड़ी के आरोप में बड़ाजामदा पुलिस ने नोवामुंडी प्रखंड 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति सदस्य सीतेश घोष को गिरफ्तार किया है. इस मामले में गुवा स्थित कैलाश नगर निवासी रंजन कुमार मजेंद्र ने गुवा थाना में सीतेश घोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.
इसमें आरोप लगाया गया कि सेल की गुवा लौह अयस्क खदान में 105 मजदूरों की बहाली निकली थी. सीतेश घोष ने अपने पद की बदौलत सेल में नौकरी लगाने का सब्जबाग दिखाया. इसके एवज में 2 लाख 30 हजार रुपये में सौदा तय हुआ. सीतेश ने रंजन को अपने बैंक एकाउंट में राशि जमा कराने को कहा. रंजन ने डेढ़ लाख रुपये सीतेश घोष के बैंक खाते में ट्रांसफर करा दिया. इसके बाद शेष राशि भी जमा करा ली गयी. दूसरी ओर सेल कंपनी में बहाली की सूची में रंजन कुमार मजेंद्र का नाम नहीं था. इसके बाद पैसा वापस करने की मांग पर सीतेश टाल-मटोल करता रहा. आखिरकार रंजन ने गुवा थाना में बीस सूत्री सदस्य सीतेश घोष के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख 30 हजार रुपये धोखाघड़ी की प्राथमिकी दर्ज करायी.