महिलाओं के लिए 100 बेड का बनेगा छात्रावास
Advertisement
जैंतगढ़ हाई स्कूल. + टू की पढ़ाई शुरू, कोड़ा ने कहा
महिलाओं के लिए 100 बेड का बनेगा छात्रावास जैंतगढ़ : जैंतगढ़ हाई स्कूल में विधायक गीता कोड़ा ने प्लस टू की पढ़ाई का शुभारंभ किया, जिसके बाद प्लस टू के लिए नामांकन शुरू हो गया. श्रीमती कोड़ा ने कहा कि जैंतगढ़ व आसपास के लोग लंबे समय से प्लस टू की पढ़ाई शुरू कराने की […]
जैंतगढ़ : जैंतगढ़ हाई स्कूल में विधायक गीता कोड़ा ने प्लस टू की पढ़ाई का शुभारंभ किया, जिसके बाद प्लस टू के लिए नामांकन शुरू हो गया. श्रीमती कोड़ा ने कहा कि जैंतगढ़ व आसपास के लोग लंबे समय से प्लस टू की पढ़ाई शुरू कराने की मांग कर रहे थे. जैंतगढ़ में कॉलेज नहीं होने से मैट्रिक के बाद लड़कियों की पढ़ाई रुक जाती थी, या उन्हें 20 किलोमीटर दूर जगन्नाथपुर जाना पड़ता था. प्लस टू की पढ़ाई शुरू होने से जगन्नाथपुर की आठ तथा मझगांव और हाट गम्हरिया की दो-दो पंचायतों के विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा.
जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने जगन्नाथपुर में डिग्री कॉलेज खुलने की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को घर में रहकर पढ़ाई करने को कहा. उन्होंने महिलाओं के लिए 100 बेड का छात्रावास बनाये जाने की भी जानकारी दी. समारोह को जिला परिषद सदस्य सरिता प्रधान ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर मुख्य रूप से जभासपा अध्यक्ष गगन प्रधान अनिल गुप्ता, आमोद साव, मुखिया राय भूमिज, लोचन नायक, संजीव दास, सनत प्रधान, सुशांत प्रधान, चंचल यादव, बसंत गोप, शैलेंद्र गुप्ता, छोटे गोप, कैलाश नायक, जावेद वकार, अब्दुल वकील विद्यालय के प्रधान शिक्षक रत्नाकर मंडल, श्यामसुंदर नायक, इम्तियाज अहमद, गणेश प्रधान सहित सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे .
इनका हुआ नामांकन
विधायक गीता कोड़ा ने उद्घाटन समारोह में अपने हाथों से छात्र छात्राओं का विधिवत नामांकन किया, जिनमें- रेणुका प्रधान, लिली प्रधान, सुष्मिता प्रधान, सीपी प्रधान, रेशमा दास, सुलोचना गोप, बबिता प्रधान आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement