18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच दानपेटियों के ताले तोड़कर रुपये ले भागे चोर

चाईबासा : एक ही रात करणी मंदिर व नीमडीह के घर में चोरी मंदिर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी मंदिर के पुजारी के घर को भी चोरों ने खंगाला खोजी कुत्तों को भी नहीं मिला कोई सुराग चाईबासा : चाईबासा की प्रसिद्ध करणी मंदिर से चोरों ने पांच दानपेटियों को तोड़कर मोटी रकम चुरा ली. घटना शुक्रवार […]

चाईबासा : एक ही रात करणी मंदिर व नीमडीह के घर में चोरी

मंदिर पहुंचे मुख्यालय डीएसपी
मंदिर के पुजारी के घर को भी चोरों ने खंगाला
खोजी कुत्तों को भी नहीं मिला कोई सुराग
चाईबासा : चाईबासा की प्रसिद्ध करणी मंदिर से चोरों ने पांच दानपेटियों को तोड़कर मोटी रकम चुरा ली. घटना शुक्रवार रात की है. हालांकि चोरी गयी राशि आकलन नहीं किया जा सका है. चोरों ने मंदिर परिसर स्थित पुजारी के आवास को भी खंगाल डाला. एक अन्य घटना में नीमडीह निवासी सुरजीत कर के घर से स्कूटी समेत नगद 7 हजार रुपये की चोरी कर ली गयी. घटना की जानकारी पर मुफ्फसिल पुलिस ने करणी मंदिर व सदर पुलिस ने सुरजीत कर के घर जाकर मामले की जांच करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.
हालांकि की यह स्पष्ट नहीं हाे पाया है कि दोनों घटनाअों को एक ही गिरोह ने अंजाम दिया है या फिर अलग-अगल. जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4.30 बजे पंडित श्रीराम कुमार मिश्रा करणी मंदिर पहुंचे, तो उनको सबसे पहले बजरंग बलि मंदिर की दान पेटी टूटी मिली. इसी तरह मंदिर में सभी भगवानों के गेट पर रखी गयी दान पेटी टूटी मिली. पंडित ने अपने पुत्र पंडित ब्रजेश कुमार को मिश्रा को जानकारी दी. तब तक मंदिर में पूजा के लिए लोग जुटने लगे थे. पंडित ब्रजेश कुमार मिश्रा ने ट्रस्टी सुशील कुमार शारडा को फोन पर मामले की जानकारी दी. इधर, घटना की सूचना पाकर मुख्यालय डीएसपी सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे.
उन्होंने मंदिर के अंदर व बाहर गहनता से जांच की. इसके बाद पुलिस लाइन से खोजी कुत्ता बुलाया गया. खोजी कुत्तों ने भी बारीकी से जांच की, लेकिन चोरों का कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस यह जांच करने में जुटी हुई है कि चोरों ने कहां से मंदिर में प्रवेश किया तथा किस ओर से भाग निकले. चोरी में कितने लोग शामिल थे तथा मंदिर से कितना पैसा चोरी गया है. जांच में पुलिस ने पाया कि पुजारी श्रीराम कुमार मिश्रा के कमरे में रखा सामान भी पूरी तरह से बिखरा हुआ था. अलमीरा का हैंडल भी तोड़ा गया है. हालांकि वहां से चोरों को कुछ खास हाथ नहीं लगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें