नगर पर्षद से बनायी गयी थी पीसीसी सड़क
Advertisement
सप्ताह भर में उखड़ने लगी गिट्टी, हो रहा पानी जमाव
नगर पर्षद से बनायी गयी थी पीसीसी सड़क विधायक ने दिया फिर से सड़क बनाने का आदेश जांच में मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी भी थीं मौजूद चक्रधरपुर : शहरी क्षेत्र के पंप रोड स्थित मजदूर यूनियन कार्यालय के समीप नगर परिषद द्वारा पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है. निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की […]
विधायक ने दिया फिर से सड़क बनाने का आदेश
जांच में मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी भी थीं मौजूद
चक्रधरपुर : शहरी क्षेत्र के पंप रोड स्थित मजदूर यूनियन कार्यालय के समीप नगर परिषद द्वारा पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया है. निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत पर गुरुवार को विधायक शशिभूषण सामड ने सड़क की जांच की. जांच के दौरान मनोहरपुर विधायक जोबा मांझी भी उपस्थित थीं. जांच में शिकायत सही पायी गयी. मौके पर विधायक श्री सामड ने कहा कि सड़क निर्माण के सप्ताह भर में ही गिट्टी उखड़ने लगी है. सड़क से पानी निकासी नहीं हो रही है. बारिश का पानी सड़क पर जमा हो रहा है, जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ठेकेदार द्वारा संत जेवियर्स स्कूल के समीप व पोटका में भी सड़क निर्माण कार्य चल रहा है. श्री सामड ने कहा कि शहर में नगर परिषद द्वारा बनवायी जा रही सड़कों व अन्य कार्यों की जेइ द्वारा कार्य स्थल जा कर निगरानी करनी चाहिए. लोगों की सुविधा को देखते हुए शीघ्र सड़क को नये सिरे से निर्माण करने का आदेश दिया है. इस अवसर सर मजदूर नेता लाड़ो जोंको, वार्ड पार्षद रवि बांकिरा, कालीया जामुदा, संदीप केरकेट्टा समेत वार्डवासी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement