चक्रधरपुर : छप्पर मरम्मत के दौरान गिरने से घायल एक अधेड़ की चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक कराईकेला थाना क्षेत्र के पुरनाडीह गांव निवासी 45 वर्षीय हारा नायक बरसात को देखते को 15 जून को अपने घर के छप्पर की मरम्मत कर रहा था. इस दौरान वह असंतुलित होकर गिर पड़ा.
इससे हारा को कमर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आयीं. दो दिनों तक घर में ही रहा. ज्यादा तबीयत खराब होने पर शनिवार को उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. डॉक्टर पी प्रधान के मुताबिक हारा नायक के गंभीर अंदरूनी चोटें लगी थीं. उसे विलंब से अस्पताल लाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.