बंदगांव : कराईकेला स्थित जगन्नाथ मंदिर परिसर में पंचायत स्तरीय रात्रि शिक्षा अखाड़ा का आयोजन किया गया.मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित बीइइअो तेजिंदर ने कहा कि जब तक अभिभावक जागरूक नहीं होंगे, तब तक शिक्षा का स्तर नहीं बढ़ेगा. इसलिए अभिभावक शिक्षा के महत्व को समझें और बच्चों को स्कूल भेंजे.
उन्होंने कहा हर पंचायत जीरो ड्रॉप आउट होना चाहिए. इसके लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. सरकार बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए नि:शुल्क कॉपी, किताब, साइकिल, छात्रवृत्ति आदि सुविधा दे रही है, इसका लाभ उठायें. इस अवसर पर बीपीओ निर्मल हेंब्रम, अनिल उरांव, बीआरपी अनिल महतो, सीआरपी लोकनाथ सारंगी, क्रमसिंह, संजीव मंडल समेत शिक्षक व ग्रामीण उपस्थित थे.