विधायक पुत्र ने पंप कर्मचारी से की मारपीट, मामला दर्ज
Advertisement
मृतक की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
विधायक पुत्र ने पंप कर्मचारी से की मारपीट, मामला दर्ज चक्रधरपुर : विधायक शशि भूषण समाड के पुत्र रवि भूषण समाड पर पेट्रोल पंप पर कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए चक्रधरपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. घटना रविवार रात करीब पौने नौ बजे की है. जानकारी अनुसार विधायक पुत्र […]
चक्रधरपुर : विधायक शशि भूषण समाड के पुत्र रवि भूषण समाड पर पेट्रोल पंप पर कर्मचारी के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए चक्रधरपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. घटना रविवार रात करीब पौने नौ बजे की है. जानकारी अनुसार विधायक पुत्र रवि समाड बाइक में पेट्रोल भराने रामचंद्रपुर स्थित पंप पहुंचे. जहां रवि ने सौ रुपये का पेट्रोल भराया. इसके बाद जब पंप कर्मचारी ने रुपये की मांग की, तो रवि ने विधायक का पुत्र होने का धौंस दिखाते हुए कर्मचारी से मारपीट कर दी.
घटना बाद कर्मचारियों ने इसकी जानकारी पंप के मालिक जगदीश महतो को दी. इसके बाद जगदीश महतो ने चक्रधरपुर थाने पहुंच कर रवि समाड के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जानकारी लेने पंप पहुंची, जहां कर्मचारियों से घटना की विस्तृत जानकारी ली गयी. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुट गयी. समाचार लिखे जाने तक पुलिस रवि की तलाश में जुटी हुई थी.
चक्रधरपुर : प्रति बूंद अधिक फसल कार्यक्रम के तहत सब्जी एवं बागवानी फसलों की सिंचाई में कम पानी खर्च कर अच्छी पैदावार करने की योजना को लेकर रविवार को नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय में जिला विकास पदाधिकारी पीपी दत्ता, नरचर संस्था के प्रोग्राम मैनेजर ब्रजेश दुबे व प्रखंड प्रमुख नानकी कुजूर ने विधायक शशिभूषण सामड से मुलाकात की. मुलाकात कर प्रधानमंत्री सिंचाई योजना अंतर्गत सूक्ष्म सिंचाई यंत्र, तकनीक, छिड़क सिंचाई, टपक सिंचाई, घट सिंचाई के साथ-साथ किसानों को सरकार द्वारा मिलने वाली अनुदान के बारे में जानकारी दी गयी.
इस दौरान विधायक श्री शशिभूषण सामड ने कहा कि किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए 13 जून को पदमपुर पंचायत के चेलाबेड़ा मवि में बैठक की जायेगी, जिसमें गुलकेड़ा व चेलाबेड़ा पंचायत के दर्जनों गांव के किसान शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement