चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक हरविंदर सिंह का तबादला रेलवे बोर्ड में किया गया
Advertisement
चक्रधरपुर: सत्यम प्रकाश बने नये सीनियर डीओएम
चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक हरविंदर सिंह का तबादला रेलवे बोर्ड में किया गया चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक हरविंदर सिंह का तबादला रेलवे बोर्ड में कर दिया गया है. इनके स्थान पर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश को नया सीनियर डीओएम बनाया गया. शीघ्र […]
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल के वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक हरविंदर सिंह का तबादला रेलवे बोर्ड में कर दिया गया है. इनके स्थान पर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सत्यम प्रकाश को नया सीनियर डीओएम बनाया गया. शीघ्र ही श्री प्रकाश चक्रधरपुर रेल मंडल में वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक का
पदभार लेंगे.
मालूम रहे कि सीनियर डीओएम श्री सिंह का कार्यकाल काफी उपलब्धि भरा रहा. रेल मंडल में 100 मिलियन टन माल लदान करने में श्री सिंह की अहम भूमिका रही है. वहीं रेलवे बोर्ड व जोनल मुख्यालय का अवार्ड हासिल किये हैं. इसके अलावा जापान से नयी तकनीक व हाई स्पीड ट्रेन चलाने का प्रशिक्षण ले चुके हैं.
40 मुसाफिरों को दी गयी सेहरी पैकेट : चक्रधरपुर. झारखंड अंजुमन तरक्की उर्दू की ओर से 40 मुसाफिरों एवं गरीबों के बीच सेहरी पैकेट का वितरण किया गया. मुजाहिद नगर फकीर मुहल्ला तथा रेलवे स्टेशन के विश्राम कक्ष में ठहरे हुए मुसाफिरों को बीच सेहरी का पैकेट वितरित किया गया. अंजुमन के सचिव मो अनीस जमाल, मो अली, मो फिरोज मुन्ना, रैयान कमाल आदि ने सेहरी पैकेट वितरण में सहयोग प्रदान किया. सचिव अनीस जमाल ने बताया कि रात के वक्त सेहरी होने की वजह से खाद्य सामग्री नहीं मिल पाता है. जिस कारण बहुत से लोग यात्रा करने के दौरान में रोजा नहीं रख पाते हैं, इसलिए संस्था ने यात्रियों की सुविधा के लिए सेहरी किट्स वितरित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement