31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शहीद तेलंगा खड़िया बस स्टैंड सहित इन जगहों के लिए निकला टेंडर, भरने से पहले पढ़ लें ये जरूरी गाइडलाइन

इस बंदोबस्ती के लिए सैरत का नाम, सुरक्षित जमा राशि, जमानत की राशि और डाक की तिथि भी बतायी गयी है. साथ ही बता दें कि दी गयी तिथि और समय पर ही नगर परिषद सभा कक्ष में इसकी बंदोबस्ती होगी. साथ ही बंदोबस्ती की अवधि 1 अप्रैल 2023 से लेकर 31 मैच 2024 तक तय की गयी है.

Simdega : वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए वीर शहीद तेलंगा खड़िया बस स्टैन्ड, टैक्सी स्टैन्ड, रोजाना लगने वाली बाजार और साप्ताहिक बाजार के बंदोबस्ती के लिए सिमडेगा के कार्यालय नगर परिषद ने अधिसूचना जारी की है. इस बंदोबस्ती के लिए सैरत का नाम, सुरक्षित जमा राशि, जमानत की राशि और डाक की तिथि भी बतायी गयी है. साथ ही बता दें कि दी गयी तिथि और समय पर ही नगर परिषद सभा कक्ष में इसकी बंदोबस्ती होगी. साथ ही बंदोबस्ती की अवधि 1 अप्रैल 2023 से लेकर 31 मैच 2024 तक तय की गयी है.

सुरक्षित जमा राशि और जमानत की राशि का डिटेल

वीर शहीद तेलंगा खड़िया बस स्टैन्ड सिमडेगा के लिए सुरक्षित जमा राशि 44,28,650 तय किया गया है वहीं, जमानत की राशि 4,42,865 है. वहीं, टैक्सी स्टैन्ड के लिए सुरक्षित जमा राशि 43,30,900 है और जमानत की राशि 4,33,090 तय की गयी है. इसी के साथ साप्ताहिक बाजार और दैनिक बाजार के लिये सुरक्षित जमा राशि क्रमशः 50,04,800 और 34,16,679 है. वहीं, जमानत की राशि 5,00,480 और 3,41,668 क्रमशः है.

ऐसे में इस टेंडर के इच्छुक लोगों को कुछ शर्तों का पालन भी करना पड़ेगा.

  • आधार कार्ड, होल्डिंग टैक्स संबंधित रसीद की फोटोकापी जमा करना अनिवार्य

  • एक दिन पहले ही आचरण प्रमाण पत्र जमा करना भी अनिवार्य है.

  • डाक कक्ष में डाकवक्ता से बदतमीजी करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

  • पिछले तीन साल का आयकर जमा का प्रमाण पत्र और पैन कार्ड की कॉपी

  • सुरक्षित जमा राशि का 10 फीसदी राशि जमानत के रूप में एक दिन जमा करना है

  • सबसे ऊंची बोली रखने वाले को 60% राशि 24 घंटे में और बाकी बची 40% राशि अगस्त 2023 तक जमा करना है.

  • एकरारनामा के बाद ही वसूली कार्यादेश निर्गत किया जाएगा.

Also Read: रांची के इस विश्वविद्यालय में विद्यार्थी देते हैं 18 लाख रुपये लाइब्रेरी फीस, पढ़ने के लिए नहीं मिलती किताबें

इससे संबंधित कुल 20 शर्तें उपलब्ध है जिसका पालन करना अनिवार्य है. जिसमें बस स्टैन्ड के शौचालय की साफ सफाई, स्टैन्ड में रोशनी की उचित व्यवस्था संबंधी कई बातों का जिक्र है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें