मार्केट कांप्लेक्स से लाखो रुपये मिलता है राजस्व
सिमडेगा : नगर परिषद सघन आबादी वाला क्षेत्र, जो हर माह लाखों रुपये राजस्व देता है, उसकी उपेक्षा कर रही है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 में अवस्थित है मार्केट कांप्लेक्स. मार्केट कांप्लेक्स से हर माह नगर परिषद को लाखों रुपये का राजस्व मिलता है, लेकिन मार्केट कांप्लेक्स व गुलजार गली में जगह-जगह कचरे का ढेर लगा है. मार्केट कांप्लेक्स के गली नंबर एक व दो के बीच बना पीसीसी पथ पूरी तरह से कूड़े के ढेर से ढक चुका है. राहगीर कचरे के ढेर पर चढ़ कर ही आना-जाना करते हैं. कांप्लेक्स में हर तरफ कूड़े का ढेर नजर आता है. यही स्थित गुलजार गली की है.
गुलजार गली मुख्य व्यावसायिक क्षेत्र है. आसपास के लोगों की शिकायत है कि 15 दिन बीत जाने के बाद भी सफाईकर्मी गुलजार गली नहीं पहुंच पाते, जबकि राजस्व लेने के लिए नगर परिषद सिर पर सवार हो जाती है. बाजार टोली स्कूल के पास भी कचरे का ढेर लगा हुआ है. कचरे के ढेर से उठ रहे दुर्गंध के कारण बाजार टोली बस्ती के लोगों के अलावा स्कूली बच्चों को परेशानियाें का सामना करना पड़ रहा है.