बानो. अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र महाबुआंग में जनता दरबार
Advertisement
प्रशासन व जनता के बीच समन्वय जरूरी : उपायुक्त
बानो. अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र महाबुआंग में जनता दरबार सिमडेगा/ बानो : नागरिक सहयोग करें. नागरिकों के सहयोग से ही गांवों का विकास होगा. गांव का विकास करने के लिए ही प्रशासन आपके गांव में आ रहा है. ये बातें उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कही. वे बानो के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र महाबुआंग में शनिवार […]
सिमडेगा/ बानो : नागरिक सहयोग करें. नागरिकों के सहयोग से ही गांवों का विकास होगा. गांव का विकास करने के लिए ही प्रशासन आपके गांव में आ रहा है. ये बातें उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कही. वे बानो के अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र महाबुआंग में शनिवार को आयोजित जनता दरबार को संबोधित कर रहे थे. उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि जिला प्रशासन का आपके घर तक आने एक मात्र उद्देश्य है कि आपके क्षेत्र का विकास व समस्या का सामधान करना.
जिला प्रशासन तथा आम जनता का समन्वय होना बहुत जरूरी है. गरमी के मौसम में पेयजल की समस्या नहीं होने दी जायेगी. गांव के सभी खराब चापाकलों की मरम्मत की जा रही है. आवश्यकता के अनुसार नये चापानल की खुदाई की जायेगी. स्वच्छ भारत मिशन की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने घर में शौचालय का निर्माण करायें. उन्होंने 10 दिनों के अंदर सभी सरकारी कर्मचारियों को अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण कराने का निर्देश दिया. जनता दरबार कई विभागों के स्टॉल लगाये गये थे.
समस्याओं से अवगत कराया : ग्रामीण जीवन मसीह डुंगडुंग ने कहा कि नेट की सुविधा नहीं होने से आय, जाति, आवासीय व अन्य प्रमाण-पत्र समय पर नहीं बन पा रहा है. इस पर उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रज्ञा केंद्रो में भी नेट उपलब्ध है, परंतु रिचार्ज नहीं होने के कारण परेशानी है. जल्द ही आपकी समस्या का समाधान होगा. सोय, तीन सोगड़ भंडार टोली व गंजुटोली में पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त से गुहार लगायी. उपायुक्त ने कार्यपालक पदाधिकारी पीएचइडी को निर्देश दिया कि संबंधित गांव के अलावा अन्य गांव में खराब पड़े चापानलों को अविलंब दुरुस्त करायें. मुखिया हेलन कंडुलना ने बताया कि बेड़ाइगी पंचायत के सात राजस्व ग्राम में बिजली नहीं है. उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता को जांच करने का निर्देश दिया.
प्रशासन के आने से ही क्षेत्र का विकास होता है: एसपी
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन सिंह ने कहा कि प्रशासन के आने से ही क्षेत्र का विकास होता है. उन्होंने खुले मंच से कहा कि उग्रवादी संगठन का अंत पुलिस प्रशासन के आने से ही होगा. उग्रवादियों को अपने घर में पनाह दें. क्षेत्र के विकास के लिए शांति बहुत जरूरी है. ग्रामीणों ने हब्बा-डब्बा का खेल बंद कराने की गुहार लगायी. श्री सिंह ने मौके पर ही थाना प्रभारी को गहन अभियान चलाते हुए हब्बा-डब्बा बंद कराने निर्देश दिया. उन्होंने महिलाओं से शराब बंद कराने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement