सिमडेगा : पाकरटांड़ में नाबार्ड एवं शारदा संस्था द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर 22 महिला स्वयं सहायता समूह के बीच बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मार्शल गुड़िया ने 12 लाख 36 हजार रुपये ऋण का वितरण किया.
महिलाओं को खता बही सही ढंग से रखने के बारे में बताया गया. संस्था के जिला कार्यक्रम प्रबंधक अजरुन सिंह ने महिलाओं के अधिकार एवं कर्तव्यों की जानकारी विस्तार पूर्वक दी. उन्होंने कहा कि देश के विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. जब तक महिलाओं का विकास नहीं होगा तब तक गांव का विकास नहीं होगा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुखिया निर्मला कुजूर, सोहन बडिंग, रीना कुमारी के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.