25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना का क्रियान्वयन सही से करें : उपायुक्त

कृषि, जिला उद्यान, मत्स्य, पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा सिमडेगा : उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में कृषि, जिला उद्यान, मत्स्य, पशुपालन विभाग, सहकारिता, गव्य विकास, भूमि संरक्षण, अग्र परियोजना व आत्मा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त ने विभागवार कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में […]

कृषि, जिला उद्यान, मत्स्य, पशुपालन विभाग के कार्यों की समीक्षा
सिमडेगा : उपायुक्त कार्यालय कक्ष में मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में कृषि, जिला उद्यान, मत्स्य, पशुपालन विभाग, सहकारिता, गव्य विकास, भूमि संरक्षण, अग्र परियोजना व आत्मा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. उपायुक्त ने विभागवार कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि आगामी वित्तीय वर्ष में योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की शिकायत नहीं आनी चाहिए. योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से करें.
उन्होंने आत्मा विभाग को 25 मार्च को अलबर्ट एक्का स्टेडियम मेें कृषि मेला लगाने का निर्देश दिया, जिसमेें सभी संबंधित विभाग को सहयोग करने को कहा. उपायुक्त ने कहा कि सभी कृषक मित्र ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर किसानों का केसीसी बनाने का निर्देश जारी करें. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का विस्तार प्रतिवेदन जिला के बेवसाइट पर अपलोड कराने का निर्देश भी उन्होंने दिया.
राष्ट्रीय कृषि विकास योजनाओं की भी समीक्षा की. उन्होंने कहा कि मौसम के आधार पर योजनाओं का चयन करें.मत्स्य विभाग द्वारा जिले में मछली पालन पर बल दिया गया. केलाघाघ डैम में भी मछली पालन करने का निर्देश दिया गया. जिला में एंथ्रेक्स बीमारी के प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त ने अभियान चला कर एंथ्रेक्स बीमारी के बारे में ग्रामीणो को जानकारी देने को कहा. भूमि संरक्षण विभाग, सहकारिता, गव्य विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की गयी और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में उप विकास आयुक्त मनोहर मरांडी, अनुमंडल पदाधिकारी फैज अहमद मुमताज, जिला योजना पदाधिकारी गनौरी मोची के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें