जलडेगा़ : जलडेगा-ओड़गा मुख्य पथ स्थित घाघ नाला के निकट सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि एक घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार हो कर ओड़गी ओर जा रहे थे. इसी क्रम में अनियंत्रित हो कर नाली के नीचे गिर गये. इसमें बांसजलोर निवासी मोटरसाइकिल चालक की मौत हो गयी तथा कोलोमडेगा सांवनाजारा निवासी जेरोम लुगून घायल हो गया. घायल को जलडेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.
करंट लगने से बैल मरा
सिमडेगा़ एसएस बालिका उवि में करंट लगने से एक बैल की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक दो बैल विद्यालय परिसर में घुस गये. इसी क्रम में दोनों बैल विद्युत तार की चपेट में आ गये. इससे बैल की मौत हो गयी. जबकि दूसरे बैल को बचा लिया गया.