25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईश्वर के करीब पहुंचने का मार्ग है पुरोहिताई जीवन

बरवाडीह पल्ली में पुरोहिताई अभिषेक का आयोजन, विशप ने कह कोलेबिरा : ईश्वर के करीब पहुंचने का मार्ग है पुरोहिताई जीवन. ईश्वर अपने कामो के लिए ईश्वरीय जीवन जीने वालों को चुनते हैं. ईश्वर की इच्छा से ही पुरोहिताई जीवन मिलता है. उक्त संदेश प्रखंड के बरवाडीह पल्ली परिसर में आयोजित पुरोहिताई अभिषेक पर उपस्थित […]

बरवाडीह पल्ली में पुरोहिताई अभिषेक का आयोजन, विशप ने कह
कोलेबिरा : ईश्वर के करीब पहुंचने का मार्ग है पुरोहिताई जीवन. ईश्वर अपने कामो के लिए ईश्वरीय जीवन जीने वालों को चुनते हैं. ईश्वर की इच्छा से ही पुरोहिताई जीवन मिलता है. उक्त संदेश प्रखंड के बरवाडीह पल्ली परिसर में आयोजित पुरोहिताई अभिषेक पर उपस्थित मसीही समाज के लोगों को संबोधित करते हुए विशप विंसेंट बरवा ने दिया. बुधवार को रैंसिया निवासी फादर अमोस बागे का पुरोहिताभिषेक समारोह का आयोजन किया गया.
सर्वप्रथम सिमडेगा धर्मप्रांत के विशप विंसेंट बरवा एवं अन्य फादर का स्वागत समारोह नृत्य एवं गायन के माध्यम से किया गया. इसके बाद धर्मगुरु ने मिस्सा पूजा का आयोजन किया. अपने आशिष वचन के साथ उन्होंने फादर अमोस बागे का पुरोहिताभिषेक किया.
फादर अमोस बागे मूल रूप से रैंसिया पंचायत अंतर्गत गिरजाटोली के रहनेवाले हैं. इनका जन्म मई 1980 को हुआ था. अपनी प्रारंभिक पढ़ाई उन्होंने संत जोसेफ बालक उच्च विद्यालय बरवाडीह एवं अन्य स्थानों से किया. इसके बाद इन्होंने अपने आगे की पढ़ाई जमशेदपुर, खूंटी, बेंगलोर एवं दिल्ली से की. अपने परिवार में फादर अमोस बागे सबसे छोटे पुत्र हैं. विशप ने उन्हें अपना आशीष देते हुए उन्हें मानव की सेवा में हमेशा तत्पर रहने को कहा. उन्होंने कहा कि ‘प्रभु ने मुझे माता के गर्भ से ही अपना सेवक चुन लिया है.
इसके बाद संत जेवियर्स उच्च विद्यालय बरवाडीह के छात्र-छात्राओं एवं कलेसिया के युवतियों द्वारा आकर्षक नृत्य एवं गायन प्रस्तुत कर फादर अमोस बागे का स्वागत किया गया. विभिन्न क्षेत्रों से आये फादर ने उन्हें आर्शीवाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. मौके पर फादर ब्रिसियुस तिर्की, फादर आनंद एरगेट, फादर बासिल डुंगडुंग, फादर फेलिक्स डुंगडुंग, फ्रांसिस जेवियर केरकेट्टा, एमा माधुरी सोरेंग, फादर याकुब केरकेट्टा के अलावे काफी संख्या में कलिसिया समुदाय के ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें