सिमडेगा : स्थानीय एलबर्ट एक्का स्टेडियम में कांग्रेस पार्टी की महासभा पार्टी के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत की मौजूदगी में हुई. इस महासभा में लगभग पांच हजार लोग उपस्थित हुए. महासभा के दौरान सुखदेव भगत ने अपने संबोधन मेंकहाकि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा मोदी सरकार एवं रघुवर सरकार आदिवासियों का अस्तित्व ही समाप्त करना चाहती है, सरकार पूंजीपतियों को राज्य में बसा कर आदिवासियों को फिर से गुलाम बनाना चाहती है.
सुखदेवभगत ने कहा कि स्थानीयनीति पर उन्होंने कहा कि यह पूर्ण रूप से आदिवासियों का अधिकार छीनने वालीनीति है.उन्होंने कहाकि कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और आदिवासियों के अधिकार के लिए हम किसी भी हद तक जा सकते हैं. मौके पर प्रदेश महसचिव बेंजामिन लकड़ा जिला, अध्यक्ष रामनारायण रोहिल्ला,पूर्व विधायक थियोडोर सहित अन्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया.